मुंबई पुलिस को आया था कॉल, PM मोदी के विमान पर हो सकता है आतंकी हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले मुंबई पुलिस के पास एक धमकी भरा कॉल आने की सूचना है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, फोन करने वाले ने पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी दी थी.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर गए हैं. (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर गए हैं. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा कॉल आने की खबर है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अमेरिकी यात्रा से दो दिन पहले मुंबई पुलिस को PM मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी वाला फोन आया था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को मिली धमकी में दावा किया गया कि फोन करने वाले ने कहा कि आतंकवादी प्रधानमंत्री के विमान पर हमला कर सकते हैं. पुलिस अधिकारियों ने धमकी का तुरंत संज्ञान लिया और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया.

Advertisement

पीएम मोदी के विदेश रवाना होने से पहले स्थिति का आकलन करने के लिए जांच शुरू की गई. मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा, 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई जिसमें चेतावनी दी गई कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं. चूंकि पीएम आधिकारिक विदेश यात्रा पर जा रहे थे. ऐसे में सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू की.

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर गए हैं. वे पेरिस के बाद आज वॉशिंगटन पहुंचेंगे. इससे पहले पीएम मोदी मंगलवार को फ्रांस पहुंचे थे, जहां भारतीय प्रवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और पेरिस में एआई एक्शन समिट और 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम की सह-अध्यक्षता की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement