तमिलनाडु: मंजूविरट्टू के दौरान व्यक्ति के सीने में घुसी बैल की सींग, घायल शख्स की मौत

मंजूविरट्टू खेल का चौथा दौर चल रहा था. सलेम से आए हुए कार्तिक को एक बैल ने सींग मार दी. जब कार्तिक बैल से बचने की कोशिश कर रहा था, तो बैल ने उसके सीने के बाएं हिस्से पर हमला कर दिया.

Advertisement
तमिलनाडु में मंजूविरट्टू खेल के दौरान व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में मंजूविरट्टू खेल के दौरान व्यक्ति की मौत

प्रमोद माधव

  • शिवगंगई,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

तमिलनाडु (Tamilnadu) के शिवगंगई में मंजूविरट्टू खेल हो रहा था और जानलेवा हादसा हो गया. खेल के दौरान एक बैल ने कार्तिक (28) नाम के व्यक्ति को सींग से मार दिया और उसकी मौत हो गई. घटना के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मैदान में मंजूविरट्टू खेल हो रहा था. इस दौरान खेल में हिस्से लेने वाले लोग बैल का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान बैल गुस्सा हुआ और बगल से आकर एक शख्स को अपनी सींग से मार दिया.

Advertisement

सीने में घुसी बैल की सींग

खेल का चौथा दौर चल रहा था. सलेम से आए हुए कार्तिक को एक बैल ने सींग मार दी. जब कार्तिक बैल से बचने की कोशिश कर रहा था, तो बैल ने उसके सीने के बाएं हिस्से पर हमला कर दिया. बैल को मारने से उस शख्स के सीने के बायीं तरफ सींग घुस गई और वो लहूलुहान होकर गिर गया. इसके बाद साथ खेलने वालों ने उसे उठाया और उसे कराईकुडी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मारा जाने वाला शख्स तमिलनाडु के सेलम (Salem) का रहने वाला था.

एक बैल के साथ खेलते हैं 9 लोग

इस आयोजन में पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम, त्रिची, सलेम और मदुरै के बैलों और वहां से आए लोगों ने हिस्सा लिया. रजिस्टर्ड 10 बैलों में से हर एक बैल को 9 लोगों के साथ 30 मिनट के लिए जमीन पर छोड़ दिया गया था. 

Advertisement

हादसा होने के बाद प्रोग्राम को बीच में ही रोक दिया गया. मामले में कुंद्राकुडी पुलिस ने जांच शुरू की है.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: 1000 साडों के साथ शुरू हुआ जलीकट्टू, सब इंस्पेक्टर सहित 36 घायल

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह के खेलों के दौरान मौत हुई हो. इससे पहले भी इसी तरह के एक खेल जलीकट्टू के दौरान मौतें हो चुकी हैं. जनवरी 2023 में तमिलनाडु के धर्मपुरी में जलीकट्टू देखने गए नाबालिग लड़के को बैल ने चोटिल कर दिया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाए गए बच्चे की मौत हो गई. 14 साल के गोकुल की मौत के बाद से उसके घर में मातम छा गया. गोकुल अपने रिश्तेदारों के साथ जलीकट्टू देखने के लिए गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement