घर में रखा चूहे मारने वाला जहर हवा में मिलने से उजड़ गया परिवार, दो बच्चों की मौत

तमिलनाडु में चूहे मारने की दवा हवा में मिल जाने से परिवार उजड़ गया है. घटना में दो बच्चों की मौत हो गई है और उनके माता-पिता की हालत गंभीर है. दंपति अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. परिवार ने चूहे मारने की दवा को घर में रख दिया था. इसी दवा का धुआं कथित तौर पर हवा में मिल जाने से हादसा हो गया.

Advertisement
चूहे मारने का जहर हवा में मिलने से बड़ा हादसा हो गया. चूहे मारने का जहर हवा में मिलने से बड़ा हादसा हो गया.

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

तमिलनाडु में चूहे मारने के लिए रखा जहर हवा में मिल जाने से बड़ी घटना हो गई है. दम घुटने से दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि उनके माता-पिता गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, चेन्नई के मननजेरी इलाके के देवेंद्रन नगर में 34 वर्षीय गिरिधरन और उनकी पत्नी पवित्रा एक अपार्टमेंट में रहते हैं. गिरिधरन एक निजी बैंक में काम करते हैं.

Advertisement

बुधवार की सुबह गिरिधरन, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों को चक्कर आने और उसके बाद उल्टियां होने लगीं. जब यह बात पड़ोसियों को पता चली तो उन्होंने पूरे परिवार को रेस्क्यू किया और अस्पताल में भर्ती कराया.

बेटा और बेटी की हो गई मौत

इस दौरान गिरिधरन के एक साल के बेटे साई सुदर्शन और छह साल की बेटी विशालिनी की मौत हो गई. जबकि गिरिधरन और उनकी पत्नी पवित्रा की हालत गंभीर है. डॉक्टर्स का कहना है कि दोनों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. दोनों गंभीर रूप से बीमार हैं.

चूहों से परेशान हो गया था परिवार

घटना की सूचना कुंद्राथुर पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और पता कि यह सामने आया कि गिरिधरन अपने घर में चूहों से परेशान था. चूहे घर के सामान को नुकसान पहुंचा रहे थे. उसने चूहों से छुटकारा पाने के लिए एक कीट नियंत्रण कंपनी से मदद ली. कंपनी से दो लोग आए और कथित तौर पर चूहे के जहर को पाउडर के रूप में रख दिया. यह पाउडर में हवा में मिल गया. 

Advertisement

एसी लगे कमरे में सो रहा था परिवार

गिरिधरन का पूरा परिवार एसी लगे कमरे में सो रहा था. रात में जहर ने असर दिखाया और पूरे परिवार को गंभीर रूप से बीमार कर दिया. परिवार जब सोकर उठा तो सभी को चक्कर आने की शिकायत हुईं. परिवार के सदस्य उल्टियां करने लगे. जब यह बात पड़ोसियों को पता चली तो उन्होंने तुरंत सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.

कुंद्राथुर पुलिस का कहना है कि मामले में पेस्ट कंट्रोल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आगे की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement