तमिलनाडु: पुलिसकर्मी ने बेटे के बाल खराब काटने पर किया हंगामा, 'गलत सैलून' करवा दिया बंद

तमिलनाडु में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल एक पुलिसकर्मी ने अपने बेटे के गलत बाल काटने पर जमकर हंगामा किया. साथ ही एक सैलून को बंद करवा दिया. हालांकि उसे बाद में पता चला कि उसने गलत सैलून को बंद करवा दिया है, क्योंकि पुलिसकर्मी के बेटे ने गलत दुकान की ओऱ इशारा कर दिया था.

Advertisement
पुलिसकर्मी ने बेटे के बाल गलत काटने पर जमकर हंगामा किया पुलिसकर्मी ने बेटे के बाल गलत काटने पर जमकर हंगामा किया

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

तमिलनाडु में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मी हंगामा कर रहा है. वह कह रहा है कि उसके बेटे के सैलून वाले ने उसके बेटे के गलत बाल काट दिए. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी ने सैलून बंद भी करवा दिया.

कॉन्स्टेबल नेविस ब्रिटो थिसयानविलाई पुलिस स्टेशन से जुड़े हुए हैं. शनिवार को वह एक सैलून में गए थे और मालिक पर चिल्लाने लगे कि उसके बेटे के बाल खराब हो गए हैं. 

Advertisement

सैलून के मालिक को ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं थी और उसने नेविस ब्रिटो के दावों को खारिज करने की कोशिश की. 

कॉन्स्टेबल नेविस ब्रिटो ने दुकान को बंद कर दिया. साथ ही बार-बार आरोप लगाया कि सैलून मालिक ने उसके बेटे के गलत बाल काट दिए. हालांकि बाद में यह पता चला कि कांस्टेबल के बेटे ने गलत दुकान की ओर इशारा किया था, जिसके कारण हंगामा हुआ.

जब कॉन्स्टेबल हंगामा कर रहा था तब आसपास के लोगों और दुकानों में काम करने वाले लोगों ने घटना को रिकॉर्ड कर लिया. जिसके आधार पर सैलून दुकान के मालिक ने थिसैयांविलाई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

उधर, बीजेपी ने तमिलनाडु पुलिस के 'नकारात्मक' रवैये पर सरकार पर निशाना  साधा. बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने पुलिस के 'नकारात्मक रवैये' को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने ट्वीट किया कि एक पुलिस वाले ने एक सैलून की दुकान बंद कर दी, क्योंकि उसके बेटे ने ठीक से बाल नहीं कटवाए थे. तमिलनाडु पुलिस का रवैया इतना नकारात्मक कैसे हो गया. समय आ गया है कि सीएम एमके स्टालिन, प्रभारी मंत्री होने के नाते पुलिस बल को संवेदनशील बनाने पर काम करें.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement