'कानून का डर कम हुआ है...', दिल्ली-NCR में गैंगस्टर राज पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की पीठ ने कहा कि आम आदमी की नजर में कानून का डर कम हुआ है. गैंगस्टर्स के साथ बेवजह सहानुभूति नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
दिल्ली-एनसीआर में कानून-व्यवस्था पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी (Photo: Reuters) दिल्ली-एनसीआर में कानून-व्यवस्था पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी (Photo: Reuters)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

सुप्रीम  कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती गैंगस्टर्स वारदातों पर गहरी चिंता जताई. दिल्ली के एक आरोपी की जमानत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गैंगस्टर्स के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस पर कड़ी टिप्पणी की. सुप्रीम कोर्ट एक अपराधी की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा था. 

पुलिस के मुताबिक, महेश खत्री नाम का यह आरोपी एक कुख्यात बदमाश है. उस पर पिछले दिनों पुलिस टीम पर फायरिंग करने का भी आरोप है. 

Advertisement

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की पीठ ने कहा कि आम आदमी की नजर में कानून का डर कम हुआ है. गैंगस्टर्स के साथ बेवजह सहानुभूति नहीं होनी चाहिए.

कोर्ट ने कहा कि समाज को गैंगस्टर्स से छुटकारा पाना होगा. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बागची की पीठ ने कहा कि किसी भी केस में गवाह भी पुलिस की आंख, नाक और कान होते हैं. आप उनकी सुरक्षा के लिए क्या कर रहे हैं? दिन-दहाड़े सड़क पर हत्या और सबूतों के अभाव में कोई भी बेखौफ छूट जाता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement