सुप्रीम कोर्ट ने विधवा को 23 साल बाद दिलाया रेलवे का मुआवजा, 6 पर्सेंट ब्याज भी देना होगा

साल 2002 के ट्रेन हादसे में पति की मौत के बाद 23 साल से मुआवजे के लिए लड़ रही सैयनोक्ता देवी को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली. अदालत ने रेलवे को आदेश दिया कि महिला को 4 लाख रुपये मुआवजा और 6 प्रतिशत ब्याज के साथ तुरंत दिया जाए. गलत पते और वकील के निधन के कारण रुकी राशि अब कोर्ट की सख्ती के बाद मिल सकेगी.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे से विधवा को 4 लाख का मुआवजा दिलाने के लिए उठाया कदम सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे से विधवा को 4 लाख का मुआवजा दिलाने के लिए उठाया कदम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

साल 2002 में अपने पति को ट्रेन हादसे में खो चुकी सैयनोक्ता देवी के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कदम बढ़ाया और सुनिश्चित किया कि रेलवे उसे मुआवजा दे. मह‍िला के पति विजय सिंह के पास 21 मार्च 2002 को भटियारपुर से पटना जाने वाली भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का वैध टिकट था. लेकिन भीड़ के कारण वो ट्रेन से गिर गए और वहीं उनकी मौत हो गई.

Advertisement

पटना हाईकोर्ट ने किया था खार‍िज

इसके बाद पत्नी ने मुआवजे के लिए दावा किया लेकिन रेलवे क्लेम्स ट्रिब्यूनल और पटना हाईकोर्ट ने इसे ये कहते हुए खारिज कर दिया कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था. असंतुष्ट पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. साल 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों अदालतों के फैसले को खारिज कर दिया और कहा कि अगर मृतक अस्वस्थ होता तो वो खुद टिकट नहीं खरीद सकता और अकेले ट्रेन में चढ़ने की कोशिश भी नहीं करता.

ब्याज भी देना होगा 

सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे को निर्देश दिया कि मृतक की पत्नी को 6% ब्याज के साथ चार लाख रुपये मुआवजा दो महीने में दिया जाए. लेकिन स्थानीय वकील के निधन और गलत पते की वजह से रेलवे राशि नहीं दे पा रहा था. रेलवे ने सुप्रीम कोर्ट से मदद मांगी. कोर्ट ने पूर्वी रेलवे के प्रमुख प्रबंधक को आदेश दिया कि वे सार्वजनिक नोटिस जारी करें और महिला तक सूचना पहुंचाएं. साथ ही नालंदा पुलिस और भटियारपुर थाना को भी उसकी लोकेशन का पता लगाने और मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए.

Advertisement

अगली सुनवाई 24 नवंबर को

बिहार स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की मदद से महिला और उसके परिवार का सही पता मिल गया. कोर्ट ने रेलवे अधिकारियों और स्थानीय SHO को निर्देश दिया कि वे महिला के बैंक खाते में मुआवजा जमा कराएं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ग्राम पंचायत के सदस्य भी महिला की पहचान में मदद करेंगे. अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement