शिरोमणि अकाली दल ने मनाई पंजाबी सिंगर दीप सिद्दू की पहली बरसी, सड़क हादसे में हुई थी मौत

एक साल पहले केएमपी एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में दीप सिद्दू की मौत हुई थी. जिस जगह उनकी मौत हुई थी उनकी बरसी भी उसी जगह मनाई गई है. शिरोमणी अकाली दल अमृतसर के पदाधिकारियों ने इसका आयोजन किया था.

Advertisement
मनाई गई दीप सिद्धू की बरसी मनाई गई दीप सिद्धू की बरसी

पवन राठी

  • सोनीपत,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

पंजाबी सिंगर एवं एक्टर दीप सिद्दू  की पहली बरसी मनाई गई है. एक साल पहले केएमपी एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में दीप सिद्दू की मौत हुई थी. जिस जगह उनकी मौत हुई थी उनकी बरसी भी उसी जगह मनाई गई है.

शिरोमणी अकाली दल अमृतसर के पदाधिकारियों ने इसका आयोजन किया था. हादसे की जगह दीप की फोटो पर फूल अर्पित कर और फूल मालाओं से उन्हें श्रद्धांजलि  दी गई. शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के पदाधिकारियों ने यहां बड़ा आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि दीप सिद्दू की साजिश के तहत हत्या की गई है न कि हादसे में. ये लोग मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट नजर आए.

Advertisement

बता दें कि बीते साल पंजाब चुनाव के बीच वो अकाली दल के उम्मीदवार सिमरनजीत एस मान के लिए प्रचार कर रहे थे. दीप सिद्धू के करीबी और सह कलाकार दलजीत कलसी ने बताया कि सिद्धू को एसएस मान के समर्थन में अंतिम 2 दिनों के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होना था. इसके लिए वह मलेरकोटला (पंजाब) जाने वाले थे. कलसी ने आजतक से कहा कि दीप 13 फरवरी 2022 को वर्चुअल मीटिंग्स में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए थे. वह पंजाब लौट रहे थे, लेकिन कौन जानता था कि केएमपी पर हादसा हो जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement