Tamil Nadu: वीडियो बनाकर महिलाओं के खिलाफ किए आपत्तिजनक कमेंट, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर गिरफ्तार

तमिलनाडु पुलिस ने एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है. इनबनिधि नाम के शख्स के यूट्यूब पर उसके 1,93,000 सब्सक्राइबर तो वहीं इंस्टाग्राम पर 82 हजार फॉलोअर्स हैं. इनबनिधि पर आरोप है कि उसने इनबा ट्रैक नाम से मोने-एक्टिंग के वीडियो पोस्ट किए, जिसमें महिलाओं और उनके व्यवहार के बारे में बात की गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • त्रिची,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

तमिलनाडु के त्रिची में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने महिलाओं का अपमान करने वाले वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट किया है. इन वीडियो पर आक्रोश फैलने के बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यूट्यूब पर 1.9 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम इनबनिधि है, जो पुदुकोट्टई इलाके में रहता है. इनबनिधि के सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उसके 1,93,000 सब्सक्राइबर तो वहीं इंस्टाग्राम पर 82 हजार फॉलोअर्स हैं. इनबनिधि पर आरोप है कि उसने  इनबा ट्रैक नाम से मोने-एक्टिंग के वीडियो पोस्ट किए, जिसमें महिलाओं और उनके व्यवहार के बारे में बात की गई.

Advertisement

महिलाओं के दुपट्टे को लेकर किया था सवाल

बताया जा रहा है कि महिलाओं पर जारी किए गए वीडियो में इनबनिधि ने सवाल किया था कि महिलाओं को दुपट्टा क्यों पहनना चाहिए? उसके इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद सर्च करने पर इनबनिधि के कुछ और वीडियो महिलाओं के प्रति अपमानजनक पाए गए. अपने वीडियो में इनबनिधि ने महिलाओं को बेईमान और विश्वासघाती बताया था.

वीडियो की समीक्षा के बाद पुलिस ने पकड़ा

वीडियो में महिला विरोधी कंटेंट की शिकायत किसी ने साइबर क्राइम पुलिस से कर दी. एक टीम ने इनबानिधि के वीडियो की समीक्षा करने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. इसके बाद इनबानिधि को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आगे की जांच जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement