श्रद्धा वॉल्कर से जबलपुर मर्डर और बेंगलुरु की महालक्ष्मी तक... वो मामले जिनमें कत्ल का फ्रिज कनेक्शन सामने आया

बेंगलुरु के महालक्ष्मी केस ने एक बार फिर फ्रिज से लाश मिलने वाले पुराने मामलों की यादें ताजा कर दी है. इससे पहले मुंबई में श्रद्धा वॉल्कर का केस भी सामने आया था, जिसमें आरोपी ने हत्या के बाद लाश को फ्रिज में रख दिया था. इसके अलावा ऐसा एक केस मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी हो चुका है.

Advertisement
murder cases (File Photos) murder cases (File Photos)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

बेंगलुरु में फ्रिज के अंदर 40 टुकड़ों में महिला की लाश मिलने से पूरे देश में सनसनी फैल गई है. महालक्ष्मी नाम की महिला का शव फ्रिज के अंदर से बरामद हुआ है. पुलिस का दावा है कि कत्ल करीब 20 दिन पहले यानी 2 से 3 सितंबर के बीच हुआ था. पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मी के कत्ल में किसी अजनबी का हाथ है. वह मिस्ट्री मैन अक्सर महालक्ष्मी के घर आता रहता था. हैरान करने वाली इस वारदात के बाद एक बार फिर फ्रिज और कत्ल के पुराने मामलों को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. फ्रिज से लाश मिलने का एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर तो वहीं एक केस महाराष्ट्र के मुंबई में भी सामने आ चुका है.

Advertisement

जबलपुर: प्रेमी के साथ मिलकर भाई-पिता को मारा

14-15 मार्च 2024 की रात मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर की मिलेनियम कॉलोनी में एक रेलवे अधिकारी और उनके बेटे की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी. कत्ल के बाद कातिलों ने बच्चे की लाश को फ्रिज में ठूंस कर बंद कर दिया था. वारदात को रेलवे अफसर की नाबालिग बेटी ने अपने साथी मुकुल कुमार सिंह के साथ मिलकर अंजाम दिया था. वे दोनों वारदात के दिन से ही फरार चल रहे थे. तभी से वे दोनों एक साथ थे. नाबालिग लड़की ने पूछताछ में हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली थी.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु मर्डर केस में नया खुलासा, हत्यारे ने महालक्ष्मी के किए थे 59 टुकड़े

मुंबई: 35 टुकड़ों में काट दिया था श्रद्धा का शव

Advertisement

ऐसा ही एक केस 2022 सामने आया था. मुंबई की श्रद्धा वॉल्कर एक डेटिंग ऐप के जरिए आफताब अमीन पूनावाला से मिली थी. बाद में दोनों दिल्ली चले आए और महरौली के छतरपुर इलाके में किराए के एक फ्लैट में साथ रहने लगे थे. मई 2022 में शादी को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. झगड़े से गुस्साए आफताब ने श्रद्धा की निर्मम हत्या कर दी थी और इसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था. आफताब ने कटे हुए शरीर के टुकड़ों को घर के रेफ्रिजरेटर में स्टोर कर दिया था. वह रोज रात 2 बजे के आसपास श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को नजदीक के जंगल में अलग अलग जगहों पर फेंकता था. इस मामले में आफताब के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

महालक्ष्मी के पति ने अशरफ पर लगाया था आरोप

बेंगलुरु के महालक्ष्मी हत्याकांड की बात करें तो पहले महिला के पति ने दावा किया कि महालक्ष्मी का प्रेमी अशरफ उसका कातिल हो सकता है, लेकिन पुलिस ने महिला के पति हेमंत दास और उस हेयर ड्रेसर अशरफ से लंबी पूछताछ की. इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि कत्ल में इन दोनों का कोई हाथ नहीं था. इन दोनों के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड में भी दो सितंबर से 19 सितंबर तक ऐसा कुछ नहीं मिला. तब यह सवाल खड़ा हो गया था कि आखिर महालक्ष्मी का कातिल कौन है? जिसने इतनी बेरहमी से कत्ल कर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement