कड़ी सुरक्षा, 6-6 घंटे के 3 टाइम शेड्यूल, परिवार से ऐसे मिले बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन

बिहार के बाहुबली मो. शहाबुद्दीन ने बीते हफ्ते पुलिस कस्टडी में अपने परिवार से मुलाकात की. हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ये मुलाकात दिल्ली में ही हुई.

Advertisement
पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन.(फाइल फोटो) पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन.(फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • पिछले हफ्ते अपने परिवार से मिले शहाबुद्दीन
  • हाईकोर्ट ने दी थी कस्टडी में मुलाकात की इजाजत

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने बीते दिनों शहाबुद्दीन को परिवार से मुलाकात की इजाजत दी थी. जिसके बाद बीते हफ्ते राजधानी दिल्ली में शहाबुद्दीन ने अपनी पत्नी और बच्चों से मुलाकात की. 

आपको बता दें कि ये करीब तीन साल बाद हुआ है जब शहाबुद्दीन अपने परिवार से मिल पाए हैं. दो भाइयों की हत्या के आरोप में तिहाड़ में बंद शहाबुद्दीन ने बीते दिनों अदालत से परिवार से मुलाकात की अपील की थी.

शहाबुद्दीन की ओर से सीवान जाने की इजाजत मांगी गई थी, हालांकि कोर्ट ने बिहार, दिल्ली सरकारों से इस बारे में सवाल किया था. जिसके बाद सुरक्षा का हवाला देते हुए शहाबुद्दीन को सीवान जाने की इजाजत नहीं दी गई.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV


दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, शहाबुद्दीन को अपने परिवार से मिलने के कुल 18 घंटे मिले. जिन्हें तीन अलग-अलग दिनों में बांटा गया. आदेश के मुताबिक, शहाबुद्दीन ने सोमवार, बुधवार और शनिवार को दिल्ली में ही अपने परिवार से मुलाकात की. इस दौरान कड़ी सुरक्षा में शहाबुद्दीन को परिवार से मिलवाया गया.

आपको बता दें कि हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान शहाबुद्दीन सुर्खियों में आए थे. उनकी पत्नी हिना शहाब के चुनाव लड़ने की हलचल थी, लेकिन उन्होंने राजद की ओर से चुनाव नहीं लड़ा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement