छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, 5 ढेर, 1000 नक्सलियों को 20 हजार जवानों ने घेरा

सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की टीम एक ऑपरेशन में 1000 से ज्यादा नक्सलियों को घेर लिया है. इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 20,000 से ज्यादा जवान शामिल हैं.

Advertisement
सुरक्षाबल के जवानों ने ढेर किए पांच नक्सली. (सांकेतिक फोटो) सुरक्षाबल के जवानों ने ढेर किए पांच नक्सली. (सांकेतिक फोटो)

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर सुरक्षाबलों की टीम ने एक हजार से ज्यादा नक्सलियों को घेर लिया है और एनकाउंटर में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अंतरराज्यीय सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों के जंगल में सुबह-सुबह सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवान पर गोलीबारी कर दी. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया.

Advertisement

'20 हजार जवानों ने नक्सलियों को घेरा'

सूत्रों ने ये भी बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की टीम ने अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में 1000 से ज्यादा नक्सलियों को घेर लिया है. इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 20,000 से ज्यादा जवान शामिल हैं.

इससे पहले सुरक्षाबल की टीम ने अपने सर्च ऑपरेशन में बीजापुर के पहाड़ी पर कंक्रीट स्लैब से बने बंकर जैसे दिखने वाले एक कमरे समेत 12 नक्सली ठिकानों पर पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया. 

इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि ये ऑपरेशन सीआरपीएफ की स्पेशल यूनिट कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) की 208वीं बटालियन द्वारा जीदपल्ली शिविर से चलाया गया. 

उन्होंने बताया, 'एक ठिकाना 160 वर्ग फीट का बंकर जैसा था. इस पर कंक्रीट की स्लैब थी. वहां से छह सौर प्लेट, दो नक्सलियों की वर्दियां, दो छत पंखे और अन्य सामग्री बरामद की गई.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement