ज्योतिरादित्य सिंधिया से दोस्ती के सवाल पर सचिन पायलट ने ऐसा जवाब क्यों दिया?

राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ रहे सचिन पायलट मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरान पत्रकारों ने जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दोस्ती को लेकर सवाल पूछा तो सचिन पायलट ने गोलमटोल जवाब दिया.

Advertisement
MP के गुना में सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह. MP के गुना में सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह.

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार के लिए सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह एक साथ उड़नखटोले में सवार हुए. राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ रहे सचिन पायलट मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरान पत्रकारों ने जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दोस्ती को लेकर सवाल पूछा तो सचिन पायलट ने गोलमटोल जवाब दिया.

गुना पहुंचे सचिन पायलट ने कहा, सिंधिया के सबसे बड़े मित्र तो दिग्विजय सिंह थे. उसी वक्त पास में ही बैठे दिग्विजय सिंह ने तपाक से टोकते हुए कहा, ज्योतिरादित्य तो उनके पुत्र के समान हैं. देखने में आया कि पायलट और दिग्विजय सिंह दोनों ही ज्योतिरादित्य सिंधिया से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए. देखें Video:-

Advertisement

सचिन पायलट ने बयान देते हुए कहा कि मित्रता की बात छोड़िए. आज राजनीति हो रही है सिद्धांत, मुद्दों और विचारधारा की. केंद्र में एक दशक और मध्यप्रदेश में दो दशक की राजनीति से जनता ऊब चुकी है. हमेशा की तरह वही घिसे पिटे वादे और नारे दिए जा रहे हैं. डबल इंजन पूरी तरह से फेल हो चुका है. इस बार चार जगह कांग्रेस की सरकार बनेगी.

राजस्थान के टोंक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रतयाशी सचिन पायलट ने आगे कहा कि इस बार पब्लिक हमारे साथ है. पहले से ज्यादा बहुमत लेकर सरकार बनाएंगे. पब्लिक का मन कांग्रेस के पक्ष में है. पूरे देश में कांग्रेस के साथ है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का ही परिणाम है.
 
राजस्थान के राजनीतिक हालातों पर चर्चा करते हुए पायलट ने कहा कि इस बार पुरानी परिपाटी खत्म होगी. इस बार राजस्थान में सरकार रिपीट होगी. बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनेगी.

मध्यप्रदेश में चुनाव पर प्रचार के बाद अब बीजेपी नेता राजस्थान में डेरा डालेंगे. हालांकि, प्रधानमंत्री आएं या कोई भी नेता जनता कांग्रेस के साथ है. वसुंधरा राजे से भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement