मेघालय की कॉनराड संगमा सरकार की कैबिनेट में फेरबदल, आठ नए मंत्री हुए शामिल

मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, जो एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (MDA) सरकार के प्रमुख हैं. उन्होंने राजभवन में राज्यपाल सी.एच. विजयशंकर से मुलाकात कर 8 मंत्रियों के इस्तीफे सौंपे और नए मंत्रियों के नामों की लिस्ट सौंपी, जिन्हें शपथ दिलाया गया.

Advertisement
मेघालय की कॉनरॉड संगमा सरकार की कैबिनेट में 8 नए मंत्री शामिल. (Photo: X/@SangmaConrad) मेघालय की कॉनरॉड संगमा सरकार की कैबिनेट में 8 नए मंत्री शामिल. (Photo: X/@SangmaConrad)

aajtak.in

  • शिलांग,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने मंगलवार को अपनी गठबंधन सरकार में बड़ा फेरबदल करते हुए 8 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया, जिनमें सात नए चेहरे हैं. यह फेरबदल आठ मंत्रियों के इस्तीफे के बाद किया गया. 

नए मंत्रियों में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के टिमोथी डी. शिरा, सोस्थेनीज सोहटुन, ब्रेनिंग ए. संगमा, वाइलाडमिकी शायला, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सनबोर शुल्लई, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के मेटबाह लिंगदोह और लखमेन रिंबुई, तथा हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के मेथोडियस डखर शामिल हैं.

Advertisement

इन सभी ने राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ ली. मेघालय में 60 सदस्यों वाली विधानसभा के नियमों के अनुसार, कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं. फेरबदल से पहले, मंत्रिमंडल के 8 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इनमें एनपीपी के अम्पारीन लिंगदोह, कमिंगवन यंबोन, रक्कम ए. संगमा, अबू ताहिर मंडल, यूडीपी के पॉल लिंगदोह और किर्मेन शायला, एचएसपीडीपी के शक्लियार वारजरी और बीजेपी के एएल हेक शामिल हैं.

मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, जो एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (MDA) सरकार के प्रमुख हैं, ने राजभवन में राज्यपाल सी.एच. विजयशंकर से मुलाकात कर मंत्रियों के इस्तीफे सौंपे. इस्तीफा देने वाले मंत्रियों के विभागों की बात करें तो अम्पारीन लिंगदोह के पास कृषि और कानून, यंबोन के पास सहकारिता, रक्कम ए. संगमा के पास शिक्षा, मंडल के पास बिजली, पॉल लिंगदोह के पास पर्यटन, किर्मेन शायाला के पास राजस्व और आपदा प्रबंधन, शक्लियार वारजारी के पास खेल और एएल हेक के पास पशुपालन विभाग था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement