पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी की मियाद बढ़ी, गृह मंत्रालय ने जारी किया नया आदेश

गृह मंत्रालय के इस नए आदेश में पहले दिए गए उस निर्देश को संशोधित किया गया है, जिसमें कहा गया था कि यह सीमा 30 अप्रैल से बंद कर दी जाएगी. अब पाकिस्तानी नागरिक अगले आदेश तक भारत से वापसी कर सकेंगे.

Advertisement
हले पाकिस्तानी नागरिकों के लौटने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी हले पाकिस्तानी नागरिकों के लौटने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी

असीम बस्सी

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें अगले आदेश तक वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए देश छोड़ने की अनुमति दे दी है.

गृह मंत्रालय के इस नए आदेश में पहले दिए गए उस निर्देश को संशोधित किया गया है, जिसमें कहा गया था कि यह सीमा 30 अप्रैल से बंद कर दी जाएगी. अब पाकिस्तानी नागरिक अगले आदेश तक भारत से वापसी कर सकेंगे.

Advertisement

नवीनतम आदेश में कहा गया है, "आदेश की समीक्षा की गई है और आंशिक संशोधन के साथ अब यह आदेश दिया गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को उचित मंजूरी के साथ अगले आदेश तक अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट के जरिए पाकिस्तान जाने के लिए भारत से बाहर जाने की अनुमति दी जा सकती है."

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack Update: महाराष्ट्र में रह रहे 5,000 पाकिस्तानी नागरिकों में से 1,000 को देश छोड़ने का आदेश

केंद्र के निर्देश के बाद से छह दिनों में, 55 राजनयिकों और उनके सहायक कर्मचारियों समेत 786 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा पार करके भारत से गए हैं. यह निर्देश पहलगाम हमले के बाद आया था जिसमें 25 पर्यटकों और एक कश्मीरी नागरिक को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने गोली मार दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement