ग्राउंड रिपोर्ट: राजस्थान के श्रीगंगानगर में बड़े बीज घोटाले का पर्दाफाश, 40 से ज्यादा फैक्ट्रियों में रेड

राजस्थान के श्रीगंगानगर में बड़े पैमाने पर बीज घोटाले का खुलासा हुआ है. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के नेतृत्व में फैक्ट्रियों पर की गई छापेमारी में पता चला कि हानिकारक कैंसरकारी रंगों से बीज रंगे जा रहे थे और उन्हें अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा था. मामला कई राज्यों तक फैला है, और जांच के घेरे में कई फैक्ट्रियां और अधिकारी आ गए हैं.

Advertisement
40 से ज्यादा फैक्ट्रियों में रेड 40 से ज्यादा फैक्ट्रियों में रेड

देव अंकुर

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक बड़े बीज घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें बीजों की पैकेजिंग और आपूर्ति में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और अवैध गतिविधियां सामने आई हैं.

राज्य के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना के नेतृत्व में कई फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई, जिनमें यह पाया गया कि बीजों में हानिकारक कैंसरकारी रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा था. इन बीजों को कम कीमत पर खरीदा जाता और फिर रंग और एसेंस मिलाकर आकर्षक पैकेजिंग में तैयार कर उच्च कीमतों पर विभिन्न राज्यों में बेचा जा रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मुख्यमंत्री के ही विभाग में हो रहा घोटाला...', नेता प्रतिपक्ष ने उठाए MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती फर्जीवाड़े पर सवाल, CBI जांच की मांग

डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना ने आज तक से बातचीत में कहा, "बीजों में मिलाया जा रहा रंग कैंसरकारी है और मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. हम इन फैक्ट्रियों को सील करेंगे."

बीजों में हरे और लाल रंग का उपयोग

छापेमारी में पता चला कि मूंग के बीजों को हरे रंग से और जौ और ग्वार के बीजों को लाल रंग से रंगा जा रहा था. इन रंगों का उपयोग महज बीजों को आकर्षक दिखाने के लिए किया जा रहा था. श्री राम सीड्स नामक फैक्ट्री के मैनेजर ने स्वीकार किया कि बीजों को एसेंस देने के लिए रंग मिलाया जा रहा था.

फैक्ट्रियों में अव्यवस्था और बिना लाइसेंस उत्पादन

Advertisement

कई फैक्ट्रियों में बीजों की बोरियों पर न तो कोई लेबल था, न ही ग्रेडिंग, और न ही मालिकों के पास उचित लाइसेंस. अमूल सीड्स नाम की एक फैक्ट्री में अलग-अलग किस्मों के बीज एक ही जगह पर पाए गए, जो कि कृषि विभाग के नियमों के खिलाफ है.

राजस्थान सरकार के कृषि विभाग और उपभोक्ता विभाग द्वारा मिलावटी खाद की पैकिंग करने वाली कई फैक्ट्रियों में छापे मारे जा रहे थे, जो कई टन नकली खाद बनाने में लिप्त थीं. ऐसी फैक्ट्रियों में एसएसपी, प्रोम, जिप्सम, डीएपी, एमओपी, एसएसपी, प्रोम, बायोजाइम के अलावा रेत, मार्बल और मिट्टी को मिलाकर रंगा जा रहा था. इसके बाद इनकी पैकिंग कर हरियाणा, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश में सप्लाई की जा रही थी.

कैंसरकारी रंगों के खतरे की पुष्टि

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सतीश शर्मा ने बताया, "हमने जिन फैक्ट्रियों पर छापा मारा, उनमें बीजों में रंग मिलाया जा रहा था. यह कैंसर पैदा कर सकता है. हमने कार्रवाई शुरू कर दी है." इस घोटाले ने सवाल खड़े किए हैं कि इतनी बड़ी धोखाधड़ी अब तक क्यों नहीं पकड़ी गई. क्या कृषि विभाग के कुछ अधिकारियों की इसमें मिलीभगत थी?

यह भी पढ़ें: धौलपुर में सिलिकोसिस बीमारी के नाम पर बड़ा घोटाला, पकड़ाए 106 फर्जी मरीज, रेडियोग्राफर और डॉक्टर की भूमिका संदिग्ध

Advertisement

राज्यभर में फैला है जाल

यह घोटाला सिर्फ श्रीगंगानगर तक सीमित नहीं है. जयपुर, किशनगढ़ और जोतवाड़ा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में भी छापेमारी की गई, जहां 40 से ज्यादा फैक्ट्रियों पर जांच हुई है. कई फैक्ट्रियों में पत्थर का चूर्ण, रेत, धूल और रंग मिलाकर नकली उर्वरक तैयार किए जा रहे थे. किशनगढ़ में तो हजारों टन इफको उर्वरक की नकल तैयार की जा रही थी.

जो कचरा संड़ता है, उसे बाजार में प्रोम कहकर जैविक खाद के रूप में बेचा जाता है. जिन अधिकारियों को दोषी फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करनी थी, वे कथित तौर पर उनसे मिले हुए हैं और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. राजस्थान में 30 से अधिक फैक्ट्रियों की पहचान की गई है, जो रोजाना देश के विभिन्न हिस्सों में दो लाख से अधिक बोरी खाद की आपूर्ति कर रही थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement