IMD Rainfall Alert: बिहार समेत इन पांच राज्यों बारिश, मौसम पर आया ये अपडेट

देश के कई राज्यों में एक बार फिर बारिश का दौर जारी होने वाला है. मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र में बारिश अपने साथ गर्मी से राहत लेकर आएगी. वहीं, हैदराबाद में भारी बारिश के चलते आज (मंगलवार) स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है. आइए जानते हैं मौसम पर अपडेट.

Advertisement
IMD Weather Update IMD Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

सितंबर के महीने में देश के पांच राज्यों में बारिश की वापसी हो रही है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और हैदराबाद में आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. मौसम विभाग की मानें तो हैदराबाद में आज यानी 05 सितंबर से तेज बारिश देखने को मिलेगी. इसी को देखते हुए हैदराबाद में आज (मंगलवार) सभी स्कूल और कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया है. 

Advertisement

बिहार-झारखंड के मौसम पर अपडेट
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज यानी 05 सितंबर से बिहार-झारखंड के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश होने लगेगी. बारिश का ये दौर 10 सितंबर तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, 10 सितंबर के बाद से बारिश की तीव्रता कम होनी शुरू हो सकती है. बता दें, 1 जून से 1 सितंबर के बीच बिहार में 27% और झारखंड में 37% कम बारिश हुई है. जुलाई के अंत तक दोनों राज्यों में मौसम लगभग शुष्क रहा और बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश होती रही. बिहार के उत्तरी जिले में अगस्त के महीने में कुछ अच्छी बारिश देखी गई. हालांकि, इसके बाद मौसम फिर शुष्क हो गया, लेकिन अब इन दो राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिलेगा. 

महाराष्ट्र के मौसम पर अपडेट
स्काईमेट की मानें तो महाराष्ट्र में कल यानी 6 सितंबर से कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. 7-8 सितंबर को भी तेज बारिश हो सकती है. 9 सितंबर को भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके बाद, बारिश कोंकण क्षेत्र की ओर बढ़ जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो 11 सितंबर तक मुंबई के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. 

Advertisement

मध्य प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी 5 सितंबर से मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश शुरू का दौर शुरू हो सकता है. इसके अलावा 6 या 7 सितंबर तक मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में व्यापक बारिश होगी. बता दें, मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम लगभग शुष्क बना हुआ है. वहीं, मध्य प्रदेश के लिए अगस्त का महीना लगभग सूखा गुजरा. ऐसे में अब बारिश अपने साथ राहत लेकर आएगी. 

हैदराबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो हैदराबाद में आज से 10 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने आज हैदराबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, कल यानी 06 सितंबर को गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. 07 सितंबर को हैदराबाद में मध्यम बारिश का अलर्ट है. 08 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement