'दिल्ली AIIMS के बाहर मरीज बदहाल', राहुल गांधी ने जेपी नड्डा और CM आतिशी चिट्ठी लिखकर की ये मांग

राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि हाल ही में मैंने देखा कि कड़कड़ाती ठंड में ये लोग मेट्रो स्टेशन के सब-वे के नीचे सोने को मजबूर हैं, जहां पीने के पानी या शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. चारों ओर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. दिल्ली एम्स में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का आना यह भी दर्शाता है कि लोगों को जहां वे रहते हैं, वहां सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.

Advertisement
दिल्ली एम्स के बाहर इलाज के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मरीजों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (PTI Photo) दिल्ली एम्स के बाहर इलाज के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मरीजों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (PTI Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर दिल्ली एम्स के बाहर कड़कड़ाती ठंड में फुटपाथ और सब-वे पर बैठे सैकड़ों मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों की दुर्दशा को उजागर किया है. उन्होंने इसे 'मानवीय संकट' बताया है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व दिल्ली की मुख्यमंत्री से इसे हल करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. 

Advertisement

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से आगामी बजट में पब्लिक हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने और इसके लिए आवश्यक संसाधन बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने का भी आग्रह किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हिंदी में एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, 'मैंने पूरे देश से दिल्ली एम्स में आने वाले मरीजों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है.'

लोग फुटपाथ पर, सबवे के नीचे सोने को मजबूर

राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा, 'हाल ही में मैंने देखा कि कड़कड़ाती ठंड में ये लोग मेट्रो स्टेशन के सब-वे के नीचे सोने को मजबूर हैं, जहां पीने के पानी या शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. चारों ओर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. दिल्ली एम्स में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का आना यह भी दर्शाता है कि लोगों को जहां वे रहते हैं, वहां सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मेरे पत्र का संज्ञान लेते हुए इस मानवीय संकट को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे.'

Advertisement

पीने के पानी या शौचालय की व्यवस्था भी नहीं

जेपी नड्डा को लिखे अपने पत्र में राहुल गांधी ने कहा कि वह दिल्ली एम्स के बाहर की परेशान करने वाली स्थिति को उनके ध्यान में लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अपनी हालिया यात्रा के दौरान उन्हें सैकड़ों मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर और मेट्रो सब-वे के नीचे, एक पतले कंबल के साथ रात गुजारने के लिए मजबूर होता देखकर दुख हुआ. यहां पीने के पानी या शौचालय की भी कोई व्यवस्था नहीं थी.

राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा, 'इनमें से कई मरीज देश के दूर-दराज इलाकों से आते हैं, अपनी जीवन भर की बचत खर्च करते हैं, और भारत के इस प्रमुख अस्पताल में इलाज के लिए महीनों तक प्रतीक्षा करते हैं. मुझे यकीन है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि किसी को भी ऐसी कठिनाई का सामना नहीं करना चाहिए, खासकर तब जब वह पहले से ही गंभीर बीमारी से जूझ रहा हो. दिल्ली एम्स उत्कृष्ट और किफायती इलाज प्रदान करता है, लेकिन मरीजों और उनके परिवारों की स्थिति से पता चलता है कि अब भी करोड़ों भारतीयों के पास बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं है.'

Advertisement

राहुल गांधी ने जेपी नड्डा को लिखे अपने पत्र में कहा, 'जन प्रतिनिधियों के रूप में, हम सभी को इन मुद्दों के समाधान के लिए मिलकर काम करना चाहिए. मैं आपसे एम्स दिल्ली की स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह करता हूं. भारत सरकार को मरीजों को  बिस्तर, पानी और आश्रय प्रदान करने और आवास के लिए स्थायी सुविधाओं का विस्तार करने के लिए एम्स, दिल्ली सरकार और धर्मार्थ संगठनों के साथ मिलकर काम करना चाहिए. इसके अलावा दिल्ली एम्स में इलाज के लिए वेटिंग टाइम कम करके भी इस स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी.'

एम्स पर अत्यधिक बोझ, प्राइवेट अस्पताल महंगे

राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली एम्स पर अत्यधिक बोझ है, क्योंकि करोड़ों लोगों को जहां वे रहते हैं वहां सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं नहीं मिलतीं. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस मुद्दे के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पहले कदम के रूप में, देश भर में नए एम्स जल्द से जल्द चालू ​होने चाहिए. पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में सभी स्तरों पर पब्लिक हेल्थ केयर सिस्टम के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाना चाहिए. जितना संभव हो सके मरीज की जेब से होने वाले खर्च को कम करने के लिए आयुष्मान भारत जैसी केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की जानी चाहिए. इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता, हॉस्पिटल कवरेज, शर्तों का विस्तार होना चाहिए. उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज की भी विस्तृत जांच की जरूरत पर बल दिया. 

Advertisement

इस गंभीर मानवीय संकट का हो तत्काल समाधान

मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे अपने पत्र में राहुल गांधी ने दिल्ली सरकार से इस सर्दी में तत्काल और समय पर कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, 'एम्स और भारत सरकार के साथ-साथ धर्मार्थ संगठनों के साथ साझेदारी में स्थायी सुविधाओं का निर्माण और विस्तार करके मरीजों और उनके तीमारदारों को राहत देने के लिए स्थायी समाधान तलाशे जाने चाहिए. मैं इस गंभीर मानवीय मुद्दे पर आपके शीघ्र हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं. अनगिनत मरीजों और उनके परिवारों की पीड़ा को कम करने के किसी भी प्रयास में आपको मेरा पूरा समर्थन है.'

कांग्रेस नेता ने 16 जनवरी को एम्स के आसपास सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर डेरा डाले कई मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की थी और उनकी समस्याओं और शिकायतों के बारे में जानकारी ली थी. उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार पर उनके प्रति असंवेदनशीलता दिखाने का आरोप लगाया था. अधिकांश मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों ने उनसे एम्स में इलाज कराते समय रहने के लिए जगह की कमी और अपॉइंटमेंट के लिए लंबे समय तक इंतजार करने की शिकायत की थी. उनमें से कई लोगों ने यह भी शिकायत की कि उनके पास प्राइवेट लैब्स में मेडिकल टेस्ट कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, क्योंकि वे एम्स में टेस्ट नहीं करा पा रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement