दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी विक्रेता रामेश्वर सिंह के वायरल वीडियो को देखने के बाद राहुल गांधी ने उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया था. सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की थी, जिसकी विडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर आज शेयर की है. राहुल गांधी ने वीडियो का लिंक शेयर करते हुए लिखा कि रामेश्वर जी उस भारत की आवाज हैं जिसकी पीड़ा, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से बहुत दूर हैं. राहुल ने कहा, उस भारत की आवाज सुनना और संघर्षों का मुकाबला करने में साथ निभाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है. रामेश्वर सिंह ने इस मुलाकात को कृष्ण और सुदामा की मुलाकात बताया.
दरअसल सब्जी विक्रेता रामेश्वर सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी. मुलाकात के दौरान रामेश्वर सिंह ने कहा कि मेरा मन बहुत उछल-उछल कर कह रहा है कि एक बार सर से जरूर मिलूंगा. इस पर राहुल ने उन्हें टोकते हुए पूछा कि मुझे आप सर क्यों बुला रहे हैं. मेरा नाम राहुल है, आप मुझे राहुल बुलाएं. इसके बाद रामेश्वर सिंह ने कहा कि मुझे कोई फल नहीं मिल रहा मैं मेहनत तो बहुत कर रहा हूं. इस पर राहुल कहते हैं कि मेहनत को आप बहुत कर रहे हो.
राहुल गांधी ने रामेश्वर सिंह को परोसा खाना
इसके बाद रामेश्वर सिंह कहते हैं कि सरकार ही ऐसी है कि कोई सरकार वाले सुनते ही नहीं हैं. आपने मेरी सुनी है तो आप से मैंने अपनी गुहार लगाई है. राहुल गांधी से बातचीत के दौरान रामेश्वर सिंह ने यह भी कहा कि जो गरीब है वो और गरीब होता जा रहा है, जबकि जो अमीर है वो और आबाद होता जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेता रामेश्वर सिंह को अपने हाथ से खाना परोसा. राहुल गांधी ने इस दौरान रामेश्वर सिंह की पत्नी से यह भी खाने के लिए पूछा लेकिन उनका व्रत था तो राहुल गांधी ने उन्हें फल दिए.
भावुक मुलाकात, राहुल ने सुना दर्द
राहुल गांधी से बातचीत के दौरान रामेश्वर सिंह ने अपनी गरीबी और जीवनशैली के बारे में उन्हें बताया. रामेश्वर सिंह ने कहा कि वो जब शहर आए थे तो यह सोचकर आए कि यहां अमन-चैन होगा. लेकिन दिल्ली आकर उनका जीवन और कठिन हो गया. उन्होंने कहा कि दो वक्त के खाने के लिए पूरी मेहनत है. कभी-कभी तो दोनों टाइम का मिल जाता है, लेकिन कभी नहीं भी मिल पाता तो पानी ज्यादा पी लेता हूं.
कौन हैं रामेश्वर सिंह?
रामेश्वर की कहानी की शुरुआत हमारे सहयोगी चैनल द लल्लनटॉप की एक ग्राउंड रिपोर्ट से हुई थी. महंगे टमाटर को लेकर भावुक हुए रामेश्वर का के दर्द को पूरे देश ने सहा था. इसके बाद जब दोबारा लल्लनटॉप ने रामेश्वर से बात की. तो उन्होंने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी. रामेश्वर ने कहा था कि क्या राहुल सर से बात हो सकती है. उन्हें बार-बार धन्यवाद कहना चाहता हूं. मैं उनसे मिलना चाहता हूं. अगर राहुल जी मुझे जैसे छोटे आदमी से मिलते हैं तो यह मेरा सौभाग्य होगा.
बता दें कि महंगाई को लेकर रामेश्वर के दर्द की पीड़ा संसद तक महसूस की गई थी. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग रामेश्वर जी की मदद को आगे आए थे.
यह भी पढ़ें- 'खरीदने की हिम्मत नहीं...', टमाटर के दाम ने किया बेबस, रुला देगा इस सब्जी वाले का दर्द, Video
वीडियो वायरल होने के बाद डर गए थे रामेश्वर
यूपी के कासगंज से ताल्लुक रखने वाले रामेश्वर जी ने बताया कि वह पिछले 10-12 साल से दिल्ली में रह रहे हैं. जब रिपोर्टर ने पूछा कि वीडियो वायरल होने के बाद वह अचानक क्यों गायब हो गए थे? इस पर रामेश्वर जी कहते हैं, 'मंडी में हल्ला काट दिया कि आपको ढूंढ रहे हैं. मुझे डर था कि कहीं मुझे पकड़ने ना आए हों, मैं अनपढ़ हूं. मैं इसलिए भी डर गया था कि छोटा बच्चा है मेरे साथ, क्योंकि कोई ये ना कह दे कि इससे काम करा रहे हैं आप... मुझे डर लगा कि कहीं कोई मेरे ऊपर एक्शन ना ले ले.'
वीडियो में साफ दिख रहा है कि रामेश्वर जी किस कदर तंगहाली में जी रहे हैं. वो बताते हैं, 'मैं शुरूआत से ही सब्जी का काम करता हूं लेकिन पहली बार इस साल घाटा लगा.इस बार काम नहीं चला जिसकी वजह से कर्जा भी हो गया. मेरा भी इलाज हुआ, क्योंकि बीमार पढ़ गया और बच्चे भी बीमार पढ़ गए हैं. जो कहते हैं कि मैं ढोंग कर रहा हूं, तो वो कहते रहें.'
aajtak.in