आखिर ऐसा क्या हुआ कि राहुल गांधी ने संसद में दिया Flying Kiss? हो गया हंगामा

Lok Sabha No Confidence Motion: लोकसभा में बोलते हुए स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया है. स्मृति ने कहा- उन्होंने (राहुल) जाते-जाते एक स्त्री विरोधी लक्षण के दर्शन दिए. कोई अभद्र शख्स ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सदन में फ्लाइंग किस देने का आरोप कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सदन में फ्लाइंग किस देने का आरोप

मौसमी सिंह / ऐश्वर्या पालीवाल / पॉलोमी साहा / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली ,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाषण दिया. लेकिन उनके भाषण के बाद एक विवाद पैदा हो गया. दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल पर महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर बीजेपी की कई महिला सांसदों की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत भी की गई है. आइए जानते हैं पूरा मामला और आखिर ऐसा क्या हुआ कि राहुल गांधी ने संसद में दिया फ्लाइंग किस...? 

Advertisement

दरअसल, लोकसभा में आज (9 अगस्त) अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन की बहस हो रही थी. इस पर बोलने के लिए राहुल गांधी भी सदन पहुंचे थे. भाषण खत्म होने के बाद जब वो सदन से बाहर निकल रहे थे तो उसे वक्त उनके कुछ कागज जमीन पर गिर गए. सूत्रों के मुताबिक, इन कागजों को उठाने के लिए राहुल नीचे झुके तो बीजेपी के सांसद हंसने लगे. इस पर राहुल ने ट्रेजरी बेंच की तरफ फ्लाइंग किस दिया और मुस्कुराते हुए निकल गए. 

हालांकि, ये घटना कैमरे में कैद नहीं हुई. लेकिन वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, ये सब उनकी आंखों के सामने हुआ. उस समय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भाषण चल रहा था. ऐसे में जब ये बात उन तक पहुंची तो उन्होंने भरे सदन में इस बात का जिक्र कर दिया. 

जाते-जाते फ्लाइंग KISS दिया: स्मृति ईरानी

Advertisement

राहुल गांधी के बाद लोकसभा के पटल पर बोल रहीं स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता पर महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाते हुए कहा- उन्होंने (राहुल) जाते-जाते एक स्त्री विरोधी लक्षण के दर्शन दिए. कोई अभद्र शख्स ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है. ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन ने कभी नहीं देखा. इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने राहुल पर महिलाओं के अपमान के भी आरोप लगाए. 

बीजेपी की महिला सांसदों ने क्या कहा?

केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने 'फ्लाइंग किस विवाद' पर बोलते हुए राहुल गांधी के व्यवहार को 'अनुचित' बताया और लोकसभा अध्यक्ष के पास शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान उनके साथ कई महिला सांसद मौजूद थीं. उन सभी ने एक शिकायत पत्र पर साइन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.  

शोभा करंदलाजे ने कहा- "सभी महिला सदस्यों को फ्लाइंग किस देकर राहुल गांधी चले गए. यह सरासर दुर्व्यवहार है. यह एक सदस्य का अनुचित और अशोभनीय व्यवहार है. वरिष्ठ सदस्य बता रहे हैं कि यह भारत की संसद के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. यह कैसा व्यवहार है? वह किस तरह के नेता हैं? इसलिए, हमने इसकी सीसीटीवी फुटेज लेने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्पीकर से शिकायत की है."

Advertisement

इसके अलावा बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने कहा कि राहुल गांधी को तुरंत सदन से बर्खास्त किए जाना चाहिए, वहीं सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि क्योंकि राहुल पश्चिमी शैली में पले बढ़े हैं इसलिए ऐसा रिजल्ट देखने को मिला है.

इस घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा- संसद में राहुल गांधी ने जो आचरण दिखाया वह शालीनता के खिलाफ है. संसद में कोई फ्लाइंग किस देता है क्या?

जब राहुल गांधी ने बटोरी थीं सुर्खियां

जुलाई 2018 को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल लोकसभा के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी की सीट पर चले गए थे और उन्हें गले लगा लिया था. 

एक बार राहुल गांधी ने लोकसभा में बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया को आंख मारी थी. इसकी भी खूब चर्चा हुई थी. उस समय सिंधिया कांग्रेस में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement