'...राजा के सिंहासन तक आ गए हम', भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर राहुल की हुंकार 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच चुकी है. कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि हिंदुस्तान की आवाज को लेकर हम ‘राजा’ के सिंघासन तक पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस आवाज को बुलंद करने के लिए यात्रा से जुड़ें.

Advertisement
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची.

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की आवाज को लेकर हम ‘राजा’ के सिंहासन तक पहुंच गए हैं. कांग्रेस नेता ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि इस आवाज को बुलंद करने के लिए राजधानी में यात्रा से जुड़ें. भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को सुबह दिल्ली में बदरपुर बॉर्डर से शुरू होगी.  

Advertisement

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "महंगाई हटाओ. बेरोज़गारी मिटाओ. नफ़रत मत फैलाओ- हिंदुस्तान की ये आवाज़ ‘राजा’ के सिंहासन तक ले कर, दिल्ली आ गए हम. आइये, इसे और बुलंद करने के लिए, हमसे राजधानी में जुड़िए."

 

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच चुकी है. शनिवार की सुबह 6 बजे यात्रा बदरपुर बॉर्डर से शुरू होगी और मथुरा रोड से होते हुए आश्रम की ओर बढ़ेगी. दोपहर में ब्रेक के लिए आश्रम चौक धर्मशाल में रुकेगी. ऐसी उम्मीद है कि इसी धर्मशाला में राहुल गांधी प्रेस को संबोधित भी कर सकते हैं. इसके बाद जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, आईटीओ से होकर लाल किले तक जाएगी. दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक लाल किले से नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए राजघाट तक जाएगी.  

Advertisement

मंडाविया की चिट्ठी पर राहुल का हमला 

राहुल ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में जितनी पब्लिक मीटिंग करानी है, करा लें. बीजेपी करवा सकती है, लेकिन जहां भारत जोड़ो यात्रा चल रही है वहां कोरोना और कोविड है. कांग्रेस नेता ने कहा, " मुझे चिट्ठी लिखी है हेल्थ मिनिस्टर ने. राहुल जी कोरोना वापस आ गया है, यात्रा को बंद कीजिए. बाकी हिंदुस्तान में सार्वजनिक सभाएं जितनी करानी है, करा कीजिए. भाजपा करवा सकती है, लेकिन जहां भारत जोड़ो यात्रा चल रही है वहां कोरोना और कोविड है." इस दौरान राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं, किसानों और मजदूरों का औजार है.  

स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने लिखी थी चिट्ठी 

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रद्द करने की मांग करते हुए चिट्ठी लिखी थी. मंडाविया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए, अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो, भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किया जाए. मंडाविया ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा, ''राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनीटाइजर का इस्तेमाल कराया जाए. यात्रा में सिर्फ वैक्सीनेटिड लोग ही हिस्सा लें, यह सुनिश्चित किया जाए. यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए.''   

Advertisement

'अगर प्रोटोकॉल नहीं तो रद्द कर दी जाए यात्रा' 

मंडाविया ने आगे लिखा, अगर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है. तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित किए जाने का अनुरोध है.   

लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है बीजेपी- कांग्रेस  

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाए हुई है. आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के सवाल उठा रही है. उन्होंने पूछा कि क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?   

राहुल विदेश नहीं जा रहे हैं: पवन खेड़ा 

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा था कि हम बीजेपी का चेहरा एक्सपोज कर रहे हैं. राहुल गांधी को लेकर बीजेपी लगातार झूठ फैला रही है. उन्होंने राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए लाखों खर्च किए. एक अफवाह फैलाई जा रही है कि भारत जोड़ो यात्रा में छुट्टी के दौरान वह विदेश जाएंगे. खेड़ा ने कहा कि उनकी प्राइवेट लाइफ है, लेकिन यह पूरी तरह गलत है. एक जनवरी को राहुल गांधी यहीं रहेंगे. इन लोगों को उनसे माफी मांगनी चाहिए.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement