INDIA' ब्लॉक के नेता तय करेंगे कि PM कौन होगा, हम समर्थन करेंगे- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी बिल्कुल PM बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बहुत अच्छे प्रधानमंत्री बन सकते हैं, क्योंकि वह देश की गहराइयों को समझते हैं. वे हिंदू धर्म की गहराइयां समझते हैं. प्रियंका ने कहा कि अगर पीएम मोदी राहुल गांधी के साथ धर्म पर डिबेट करें तो मोदी जी राहुल के सामने बोल नहीं पाएंगे.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 'आजतक' से खास बातचीत की. इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि 'INDIA' ब्लॉक के नेता तय करेंगे कि PM कौन होगा, हम समर्थन करेंगे. 

इंटरव्यू में राजदीप सरदेसाई ने सवाल किया था कि क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. क्या राहुल प्रधानमंत्री बन सकते हैं? इस सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी बिल्कुल PM बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बहुत अच्छे प्रधानमंत्री बन सकते हैं, क्योंकि वह देश की गहराइयों को समझते हैं. वे हिंदू धर्म की गहराइयां समझते हैं. प्रियंका ने कहा कि अगर पीएम मोदी राहुल गांधी के साथ धर्म पर डिबेट करें तो मोदी जी राहुल के सामने बोल नहीं पाएंगे. राहुल के पास इतनी जानकारी है. वे गहराई में चीजों को समझते हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इस चुनाव में ये फैसला किया गया है कि 'INDIA' ब्लॉक के नेता तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा. सब लोग बैठकर तय करेंगे. हम समर्थन करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हिंदू धर्म पर राहुल से डिबेट नहीं कर पाएंगे पीएम मोदी', खास बातचीत में बोलीं प्रियंका गांधी

राहुल हमेशा एक बहुत गहरे इंसान रहे हैं: प्रियंका गांधी 
राहुल के बारे में प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल हमेशा एक बहुत गहरे इंसान रहे हैं. राहुल बचपन से न्याय की लड़ाई लड़े हैं. राहुल में एक खासियत है कि वह सच बोलते हैं. इससे मैं चिढ़ती हूं. राहुल सच बोलते हैं, भले ही किसी को पसंद हो या न हो. वे अपनी बहन से, अपने कार्यकर्ता से सच बोलते हैं. आपको मुंह पर भी सच बोल देंगे. 

राहुल की इमेज खराब करने के लिए बहुत पैसे खर्च किए गए: प्रियंका गांधी
प्रियंका ने कहा कि देश में कोई नेता ऐसा नहीं होगा जिसकी इमेज खराब करने के लिए इतने ज्यादे पैसे खर्च किए गए होंगे. भाजपा ने राहुल गांधी की इमेज खराब करने के लिए बहुत पैसे खर्च किए. राहुल गांधी पर मीडिया से लेकर, भाजपा नेता से लेकर सबने बहुत आक्रमण किया. इतने अपशब्द बोले गए. सबने अलग-अलग धारणा फैलाई राहुल गांधी को लेकर. फिर भी राहुल गांधी खड़े रहे. राहुल गांधी में इतनी हिम्मत है कि डरते नहीं हैं, झुकते नहीं हैं. इन्होने संसद से निकाला. पूरा देश आज समझ रहा है कि राहुल गांधी सच बोलेंगे, कभी नहीं डरेंगे, कभी नहीं झुकेंगे.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement