सरकारी नौकरी के लिए निजी क्षेत्र में करना होगा काम, गोवा के CM प्रमोद सावंत का ऐलान

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऐलान किया है कि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले युवाओं को कम से कम एक साल निजी क्षेत्र में काम करना होगा. उन्होंने ये भी ऐलान किया है कि गोवा सरकार इसके लिए भर्ती से जुड़े नियमों में बदलाव करेगी.

Advertisement
प्रमोद सावंत (फाइल फोटो) प्रमोद सावंत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बड़ा ऐलान किया है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सरकारी नौकरी के लिए भर्ती से संबंधित नियमों में बदलाव का ऐलान करते हुए कहा है कि इसके लिए अब कम से कम एक साल निजी क्षेत्र में काम करने का अनुभव अनिवार्य बनाया जाएगा.

Advertisement

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि अब नए लोगों को सीधे सरकारी सेवा में नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं को अब सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले निजी क्षेत्र में काम करना होगा. कम से कम एक साल तक निजी क्षेत्र में काम करने के बाद ही युवा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे.

प्रमोद सावंत ने ये ऐलान उत्तरी गोवा के तलेगांव गांव में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया. उन्होंने कहा कि इस फैसले से सरकार को स्किल्ड वर्क फोर्स प्राप्त करने में मदद मिलेगी. गोवा के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों पर स्किल्ड युवाओं का ही चयन हो, इसके लिए सरकार भर्ती नियमों में जरूरी संशोधन करेगी.

उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से भर्ती के नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. प्रमोद सावंत ने स्नातक पास युवाओं से अपनी योग्यता अपग्रेड करने के लिए अतिरिक्त कोर्स करने का भी आह्वान किया और कहा कि अब वह बात पुरानी हो गई है जब लोग सोचते थे कि पढ़ाई पूरी हो गई तो सरकारी नौकरी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि गोवा सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही मानव संसाधन पर भी काम कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement