राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत, आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर) ले जाया गया. यहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का रूटीन चेकअप हुआ.

Advertisement
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (File Photo) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर
  • पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के पुत्र से की बात

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर) ले जाया गया. यहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का रूटीन चेकअप हुआ और वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है. आर्मी हॉस्पिटल का कहना है कि राष्ट्रपति की हालत स्थिर है.

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया. राष्ट्रपति को सीने में दर्द था. आर्मी हॉस्पिटल में राष्ट्रपति का रूटीन चेकअप किया गया. आर्मी हॉस्पिटल की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी कर जानकारी दी गई है.

Advertisement

आर्मी हॉस्पिटल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में रूटीन चेकअप किए जाने की जानकारी दी गई है. साथ ही यह भी बताया गया है कि राष्ट्रपति को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. उनकी हालत स्थिर बताई गई है. बांग्लादेश के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के पुत्र से फोन पर बात की है.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पुत्र से बात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement