पुरी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 जुलाई को रथ यात्रा में होंगी शामिल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुरी में पत्रकारों से बात करते हुए एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) संजय कुमार ने कहा कि रथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पुरी और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. महोत्सव में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Advertisement
President Droupadi Murmu (Credits: PTI) President Droupadi Murmu (Credits: PTI)

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सात जुलाई को पुरी में रथ यात्रा में शामिल होंगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति मुर्मू 6 से 9 जुलाई तक ओडिशा का दौरा करेंगी.

पंडित गोपबंधु दास की पुण्यतिथि में शामिल होंगी राष्ट्रपति

वह 6 जुलाई को भुवनेश्वर में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 96वीं पुण्यतिथि में शामिल होंगी. इसमें कहा गया है कि 8 जुलाई को वह उदयगिरि गुफाओं का दौरा करेंगी और विभूति कानूनगो कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट्स और उत्कल यूनिवर्सिटी ऑफ कल्चर के छात्रों के साथ बातचीत करेंगी.

Advertisement

उसी दिन, वह भुवनेश्वर के पास हरिदामाडा गांव में ब्रह्मा कुमारियों के डिवाइन रिट्रीट सेंटर का उद्घाटन करेंगी और 'लाइफस्टाइल फॉर सस्टेनेबिलिटी' अभियान शुरू करेंगी. राष्ट्रपति 9 जुलाई को भुवनेश्वर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईएसईआर) के 13वें स्नातक समारोह में भाग लेंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुरी में पत्रकारों से बात करते हुए एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) संजय कुमार ने कहा कि रथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पुरी और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. महोत्सव में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 

संजय कुमार ने कहा कि ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए एक वीआईपी जोन की योजना बनाई गई है, वहीं राष्ट्रपति के लिए एक बफर जोन की योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी में राष्ट्रपति मुर्मू की यात्रा की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ एसपी रैंक अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement