चुनावों के बीच PM किसान फंड जारी करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

एक तरफ प्रधानमंत्री किसानों के खाते में पीएम किसान फंड ट्रांसफर करने वाले हैं तो वहीं कांग्रेस ने पैसे ट्रांसफर करने के समय पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने पूछा है कि चार राज्यों में चुनावों के बीच किसानों को किस्त जारी करना कितना सही है?

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • रांची,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

किसानों के खाते में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 15वीं किस्त आने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के खूंटी से किसानों के खाते में पीएम किसान फंड की 15वीं किस्त जारी करेंगे. केंद्र सरकार आज 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए डालने वाली है. इससे पहले किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 14 किस्त जारी की जा चुकी हैं, जिसमें सरकार पर 2.62 लाख करोड़ रुपए का खर्च आया है.

Advertisement

एक तरफ प्रधानमंत्री किसानों के खाते में पीएम किसान फंड ट्रांसफर करने वाले हैं तो वहीं कांग्रेस ने पैसे ट्रांसफर करने के समय पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने पूछा है कि चार राज्यों में चुनावों के बीच किसानों को किस्त जारी करना कितना सही है? कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि यह चुनावी लाभ के लिए खुलेतौर पर सत्ता का दुरुपयोग है. 

मनीष तिवारी ने टाइमिंग पर उठाया सवाल

उन्होंने आगे कहा,'राज्य की उदारता का भी गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. मुझे याद है कि 2019 के लोकसभा चुनावों के समय पंजाब में किसानों को उनके खाते में पैसे मिले थे. पिछले 9.5 सालों से भाजपा देश की मर्यादा को तार-तार करने को न्यू नॉर्मल बना दिया है.' बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों कों सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती हैं. 

Advertisement

यहां करा सकते हैं ई-केवाईसी

जिन भी किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है वह पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा किसान नजदीकी सीएससी सेंटर पर भी जाकर ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी कर सकते हैं.

> इसके लिए आपको सबसे पहले www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा.

फिर E-KYC के ऑप्शन पर जाएं.

इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें.

आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें.

इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा.

ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी e-KYC हो जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement