एक दिन का इंडोनेशिया दौरा, फिर बाइडेन से मुलाकात... G-20 से पहले ऐसे बीतेंगे PM मोदी के 2 दिन

जी-20 समिट से पहले पीएम मोदी का शेड्यूल बेहद टाइट है. बुधवार को कई मीटिंग्स में हिस्सा लेने के बाद वह शाम को इंडोनेशिया निकल गए. अब सात सितंबर की शाम को मोदी लौटकर आएंगे. इसके बाद वह अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मिलेंगे.

Advertisement
पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)

अशोक सिंघल / पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

जी-20 इंवेट के लिए दुनिया भर से मेहमान राजधानी दिल्ली आ रहे हैं. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. कार्यक्रम की वजह से मंत्रियों-अफसरों के साथ-साथ पीएम मोदी का शेड्यूल भी बहुत टाइट है. इस बीच मोदी को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए इंडोनेशिया जाना पड़ा. वहां से लौटकर भी पीएम पूरी तरह बिजी रहने वाले हैं.

देश में 9 और 10 सितंबर को जी-20 इवेंट होना है. इसके लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, डेलिगेट्स भारत आ रहे हैं. 8 तारीख से इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर होगा, क्योंकि उस दिन ही अधिकतर मेहमान भारत आ चुके होंगे, जिनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हैं.

Advertisement

कैसा रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल

जी-20 समिट शुरू होने में अब दो दिन बचे हैं. पीएम मोदी आज बुधवार को भी पूरा दिन मीटिंग्स में बिजी रहे. अब वह इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के लिए निकले चुके हैं. सुबह 3 बजे करीब वह जकार्ता पहुंच जाएंगे.

इसके बाद सुबह सात बजे करीब वह ASEAN India समिट में हिस्सा लेने जाएंगे. इसके कुछ घंटे  बाद सुबह 8.45 पर वह East Asia समिट में होंगे. मीटिंग खत्म होने के तुरंत बाद पीएम भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. सात सितंबर की शाम (6.45PM) को ही मोदी वापस दिल्ली आ चुके होंगे.

फिर अगले दिन यानी 8 सितंबर को पीएम मोदी तीन देशों के राष्ट्रअध्यक्षों से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हैं.

बता दें कि दुनियाभर के ताकतवर मुल्क से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. जो कि भारतीय संस्कृति और स्वागत को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं...बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत आने से पहले दिए इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया है. सुनक ने कहा है कि मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से संबंधों पर गर्व है... पिछले भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement