PM मोदी ने अयोध्या धाम स्टेशन का किया उद्घाटन, 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. अब वह महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
Ayodhya Railway Station Ayodhya Railway Station

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

PM Narendra Modi Ayodhya Visit: अवध नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हो रहा है. रोड शो के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया, फिर वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अब वह महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी एयरपोर्ट टर्मिनल के पास जनसभा स्थल पर अयोध्या की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और अन्य विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 

Advertisement

फेज-1 के तहत स्टेशन प्रारंभिक चरण की विकास प्रक्रिया के बाद जनता को समर्पित होगा. इनफेंट केयर, सिक रूम, टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर, फायर एग्जिट और देश के सबसे बड़े कॉनकोर्स सेटअप जैसी सुविधाओं से लैस स्टेशन 'मील का पत्थर' साबित होगा. 

2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी
पीएम मोदी शनिवार को यहां से 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी सेक्शन के दोहरीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. अयोध्या से दरभंगा के बीच एक अमृत और अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन अयोध्या से किया जाएगा.

ये ट्रेनें देश के विभिन्न कोनों को जोड़ेंगी और अयोध्या धाम आने वाले पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं को प्रीमियम ट्रैवलिंग एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराएंगी. इसी प्रकार, 'स्टेट ऑफ द आर्ट' फैसिलिटीज से लैस अत्याधुनिक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. यूं तो इस स्टेशन का तीन फेज में विस्तृत विकास होना है, लेकिन पहले फेज के विकास कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है.

Advertisement

इन रूट्स पर चलेगी वंदे भारत
पीएम मोदी ने जिन 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.

कैसा होगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन
241 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किए गए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में यूं तो तमाम खूबियां हैं, लेकिन यहां कुछ सुविधाएं ऐसी हैं जो आमतौर पर एयरपोर्ट्स पर भी देखने को नहीं मिलतीं. इस फेहरिस्त में इनफेंट केयर रूम, सिक रूम, पैसेंजर फैसिलिटीज डेस्क, टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर मुख्य हैं, जो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर हैं. पूरा कॉम्प्लेक्स जी प्लस टू मॉडल (ग्राउंड प्लस मिडिल व फर्स्ट फ्लोर) पर बना है.

इसके अतिरिक्त क्लॉक रूम, फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल्स, स्टेयरकेस, एस्केलेटर्स, लिफ्ट और टॉयलेट्स जैसी सुविधाएं हैं. सभी फ्लोर्स फायर एग्जिट से भी कनेक्टेड हैं, जिससे किसी अप्रिय स्थिति में लोगों की सुरक्षित निकासी का मार्ग प्रशस्त होगा. अयोध्या धाम स्टेशन के मिडिल फ्लोर पर रिटायरिंग रूम्स, लेडीज डॉर्मेटरी, एयर कंडीशंड रिटायरिंग रूम्स, जेंट्स डॉर्मेटरी, स्टेयरकेस, रिलीविंग स्टाफ के लिए लॉजिंग रूम, स्टेशन मास्टर और महिला कर्मचारियों का कक्ष जैसी सुविधाओं से युक्त है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement