प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा और असम के दौरा पर हैं. पीएम मोदी ने संबलपुर में 68,000 करोड़ रुपये की 18 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा आज पेट्रोलियम और पेट्रो केमिकल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है. पिछले 10 साल में पहले की तुलना में रेलवे के विकास के लिए ओडिशा को 12 गुना ज्यादा बजट दिया गया है. ओडिशा को सस्ती बिजली मिले, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
बता दें कि पीएम ने पुरी-सोनेपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई, जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार करेगी. साथ ही झारसुगुड़ा प्रधान डाकघर हेरिटेज बिल्डिंग को राष्ट्र को समर्पित किया. उन्होंने जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना (जेएचबीडीपीएल) के 412 किलोमीटर लंबे धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड का भी उद्घाटन किया. 'प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा' के तहत लगभग 2,450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी. समारोह में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल रघुबर दास और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित थे.
अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी शाम को गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे. असम की अपनी 2 दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 11,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे. शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार रात भाजपा की राज्य कोर कमेटी से मिलेंगे और पार्टी मामलों पर चर्चा करेंगे.
रविवार को पीएम मोदी खानापारा में वेटरनरी कॉलेज खेल के मैदान में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे, जहां कई राज्य और केंद्रीय परियोजनाओं का अनावरण किया जाएगा. जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें कामाख्या मंदिर कॉरिडोर (498 करोड़ रुपये) और गुवाहाटी में नए एयरपोर्ट के टर्मिनल से 6 लेन की सड़क (358 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
aajtak.in