पटना-कोटा एक्सप्रेस में यात्रियों की तबियत बिगड़ी, 2 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

पुलिस के मुताबिक 90 लोगों का जत्था छत्तीसगढ़ से तीर्थयात्रा के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था. इसी जत्थे में शामिल कुछ लोग असहज महसूस करने लगे. इनमें से 2 लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्होंने दम तोड़ दिया, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • आगरा,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:31 AM IST

आगरा में रविवार को पटना से कोटा जा रही पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन में दो यात्रियों की मौत हो गई और छह बीमार हो गए. यात्रियों की मौत की वजह डिहाइड्रेशन बताई जा रही है. आगरा रेलवे आगरा मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया है कि डिहाइड्रेशन के चलते मरीजों की जान गई है.

पुलिस के मुताबिक 90 लोगों का जत्था छत्तीसगढ़ से तीर्थयात्रा के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था. इसी जत्थे में शामिल कुछ लोग असहज महसूस करने लगे. इनमें से 2 लोगों की हालत बिगड़ने पर उन्होंने दम तोड़ दिया, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर हो गई. इसके चलते ट्रेन में चीख-पुकार मच गई. इनमें से 5 लोगों को आगरा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करागा गया है. जबकि एक मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

वहीं, आगरा रेलवे आगरा मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पटना कोटा एक्सप्रेस से मरीजों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर टीम भेजी गई. 2 यात्रियों की मौत हो गई है और 5 यात्री अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर के मुताबिक मौत का कारण डिहाइड्रेशन है.

 

आगरा डिवीजन के उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी को बताया कि यात्रियों के बीमार पड़ने के बारे में रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर एक कॉल प्राप्त हुई थी. यात्री एसी कोच में थे. आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर करीब 62 साल की एक महिला और करीब 65 साल के एक पुरुष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. एक ही जत्थे के 5 यात्रियों का (अस्पतालों में) इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement