Advertisement

Parliament Winter Session Live: 'सरकार SIR पर चर्चा के लिए तैयार',राज्यसभा में बोले रिजिजू, लोकसभा स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 दिसंबर 2025, 4:04 PM IST

Parliament Winter Session Day 2 Live Updates: संसद के चालू शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन एसआईआर पर रार खुलकर दिखी थी. दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार बीच का रास्ता निकालने की कवायद कर ही रही थी कि अब संचार साथी के मुद्दे पर विपक्ष के तेवर तल्ख हो गए हैं. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

The Winter Session of Parliament began on Monday.

संसद के चालू शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन एसआईआर पर रार खुलकर दिखी. विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही में बार-बार बाधा आई. वहीं, राज्यसभा में भी विपक्ष के वॉकआउट के बाद जीरो ऑवर और स्पेशल मेंशन की कार्यवाही चली. दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार बीच का रास्ता निकालने की कवायद कर ही रही थी कि अब संचार साथी के मुद्दे पर विपक्ष के तेवर तल्ख हो गए हैं.

4:04 PM (2 दिन पहले)

'कुत्ता ही आज का मेन टॉपिक', जब राहुल गांधी बोले

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के कल संसद में कुत्ता लाने पर हुए विवाद को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी सवाल हुए. राहुल गांधी ने इस विवाद पर कहा कि आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है, ऐसा मेरा मानना है. बेचारे कुत्ते ने क्या किया? क्या कुत्तों को यहां आने की इजाज़त नहीं है? शायद पालतू जानवरों को यहां आने की इजाज़त नहीं है. मुझे लगता है कि आजकल भारत इन्हीं चीजों पर चर्चा कर रहा है.
 

 

3:53 PM (2 दिन पहले)

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा की कार्यवाही भी दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा की कार्यवाही भी दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक लौटाए जाने के बाद उच्च सदन में स्पेशल मेंशन की कार्यवाही चली. स्पेशल मेंशन के बाद सभापति सीपी राधाकृष्णन ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

3:50 PM (2 दिन पहले)

चिपको आंदोलन की अगुवा गौरा देवी को भारत रत्न देने की मांग

Posted by :- Bikesh Tiwari

उत्तराखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा में स्पेशल मेंशन के दौरान चिपको आंदोलन का नेतृत्व करने वाली गौरा देवी को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की. उन्होंने कहा कि गौरा देवी सीमांत जिले चमोली के जोशीमठ विकास खंड के रैंणी गांव की भूटिया जनजाति की ग्रामीण महिला थीं. इन्होंने अपने जीवकाल में पर्यावरण संरक्षण के लिए चिपको आंदोलन की शुरुआत की थी. चिपको आंदोलन पेड़ों की कटाई के खिलाफ मातृ शक्ति की ओर से वृक्षों के आलिंगन से जुड़ा आंदोलन था. बीजेपी सांसद ने कहा कि इस आंदोलन के अब 51 वर्ष पूरे हो गए हैं. चिपको आंदोलन की गूंज पूरी दुनिया ने सुनी और यह अन्य राज्यों तक भी फैल गया. इस आंदोलन का ही परिणाम रहा कि भारत सरकार ने 15 वर्षों तक पेड़ों की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. यह आंदोलन गौरा देवी के संघर्षों की कहानी है. उन्होंने गौरा देवी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की.

3:41 PM (2 दिन पहले)

माया नरोलिया की डिमांड- नर्मदापुरम से नई दिल्ली के लिए चले वंदे भारत

Posted by :- Bikesh Tiwari

मध्य प्रदेश से बीजेपी की राज्यसभा सांसद माया नरोलिया ने नर्मदापुरम होशंगाबाद से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत या राजधानी जैसी ट्रेन की मांग की और कहा कि यहां से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली की यात्रा करते हैं. लेकिन कोई सीधी ट्रेन नहीं है. भोपाल से चलने वाली वंदे भारत और राजधानी को नर्मदापुरम या इटारसी तक बढ़ाया जाए, तो यात्रियों को सुविधा होगी.

Advertisement
3:36 PM (2 दिन पहले)

Parliament Winter Session: मणिपुर जीएसटी बिल राज्यसभा ने लौटाया

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) बिल राज्यसभा में विचार और लौटाने के लिए रखा. उन्होंने कहा कि यह बिल मणिपुर के लोगों की बेहतरी के लिए लाया गया है. इसे लौटा दिया जाए. उच्च सदन ने ध्वनिमत से मतदान के बाद लौटा दिया.

3:21 PM (2 दिन पहले)

ऑर्डिनेंस को कानूनी स्वरूप देने के लिए लाए बिल- निर्मला सीतारमण

Posted by :- Bikesh Tiwari

मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक पर चर्चा का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि मणिपुर जीएसटी को लेकर ऑर्डिनेंस लाया गया था. यह बिल उसे ही कानूनी स्वरूप देने के लिए लाया गया है.

3:02 PM (2 दिन पहले)

'आप केवल नड्डा साहब की ओर देखते हैं', खड़गे ने आसन पर उठाए सवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने आज नियम 267 के तहत जो नोटिस दिया है, उसका सब्जेक्ट क्या है और कौन कौन से सदस्यों ने नोटिस दिया है. यह बताना चाहिए. ये परंपरा रही है. यहां ऐसा ही होता था और निचले सदन में भी यही किया जाता है. अचानक जिन सदस्यों ने नोटिस दिया है, उनका नाम भी नहीं पढ़ते, यह अच्छा है. आपको हर तरफ देखना चाहिए. आपको केवल एक तरफ देखते देखा गया है. आप केवल नड्डा साहब की ओर देखते हैं. सभापति ने कहा कि जब हाउस ऑर्डर में नहीं होगा, तो चेयरपर्सन कहां सभी को देख पाएगा. विपक्ष के नेता ने आगे कहा कि हम जो सब्जेक्ट आपके सामने रखते हैं. आप हमें उस पर चर्चा की इजाजत दीजिए. उन्होंने यह भी कहा कि हम इस पर अभी चर्चा चाहते हैं. यह अर्जेंट विषय है.

2:41 PM (2 दिन पहले)

विपक्ष ने राज्यसभा से पहले किया वॉकआउट, फिर लौटे

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्षी सदस्यों ने मणिपुर जीएसटी बिल पर चर्चा की शुरुआत के साथ ही सदन से वॉकआउट कर दिया था. विपक्षी सदस्य अब सदन में लौट आए हैं. विपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. नारेबाजी के बीच ही सभापति सीपी राधाकृष्णन ने फौजिया खान का नाम लिया. फौजिया खान ने कहा कि हाउस ऑर्डर में नहीं है. सभापति ने कहा कि आप बोलेंगी या नहीं. फौजिया खान ने कहा कि मैं नहीं बोल सकती. हर कोई एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहा है. आप इनकी आवाज सुनिए. इस पर सभापति ने कहा कि आप विषय पर बोलिए. विषय पर बोलेंगी, तो हम सुनेंगे. नहीं तो अगले वक्ता की ओर जाएंगे. सभापति ने इसके बाद शिवदासन का नाम लिया. उन्होंने भी एसआईआर का मुद्दा उठाया. सभापति ने उनको भी रोका और इसके बाद असम से असम गण परिषद के सांसद बीरेंद्र प्रसाद बैश्य से बोलने के लिए कहा और मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक पर चर्चा जारी रखी.

2:17 PM (2 दिन पहले)

Parliament Live: वंदे मातरम हमारी तरफ से आया था, इनकी तरफ से नहीं- खड़गे

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नियम 267 में यह प्रावधान है कि सभी बिजनेस साइड कर सदन इस विषय को चर्चा के लिए लेगा. एसआईआर को पहले चर्चा के लिए लेना चाहिए. वंदे मातरम् पर कभी भी चर्चा हो सकती है. आप हार्डकोर लीडर रहे हैं. आप जानते हैं कि वंदे मातरम् हमारी तरफ से आया था, उनकी तरफ से नहीं.

Advertisement
2:14 PM (2 दिन पहले)

Parliament Winter Session Live: राज्यसभा में हंगामा, मणिपुर जीएसटी बिल पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के जोरदार हंगामे और नारेबाजी के बीच वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मणिपुर जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक पेश किया. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच इस बिल पर चर्चा की शुरुआत हो गई है. नॉमिनेटेड सांसद हर्षवर्धन श्रृंगला ने चर्चा की शुरुआत की है.

2:08 PM (2 दिन पहले)

Parliament Winter Session: 'SIR पर चर्चा के लिए तैयार',राज्यसभा में बोले रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बीएसी की मीटिंग होनी है. सरकार चुनाव सुधार के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. इस पर बीएसी की मीटिंग में चर्चा होगी. लेकिन इससे पहले वंदे मातरम् पर चर्चा होगी. हम सभी दलों से चर्चा कर इसके समय पर फैसला करेंगे. सामान्य कामकाज होने देना चाहिए. इस पर टीएमसी के फ्लोर लीडर डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि 14 दलों ने लिखकर दिया है कि हम इस पर चर्चा चाहते हैं. लोग जान गंवा रहे हैं.

1:32 PM (2 दिन पहले)

Parliament Session: विपक्ष सदन में चाहता है एसआईआर पर चर्चा का आश्वासन

Posted by :- Bikesh Tiwari

एसआईआर के मुद्दे पर संसद में हंगामा दूसरे दिन भी जारी है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गतिरोध दूर करने की कोशिश में सभी दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक की. सूत्रों की मानें तो विपक्ष चाहता है कि सरकार सदन में आकर कहे कि चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी. बैठक में विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स ने भी कहा कि हम चाहते हैं कि सदन चले, लेकिन सरकार सदन चलाना नहीं चाहती. सपा ने साफ कहा है कि जब तक एसआईआर और चुनाव सुधार पर चर्चा नहीं होती, आवाज उठाते रहेंगे. वहीं, सरकार चुनाव सुधार पर चर्चा के लिए तैयार तो है, लेकिन चाहती है कि पहले वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर चर्चा हो. सरकार का कहना है कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष 7 नवंबर को पूरे हो रहे है, इसलिए इस पर पहले चर्चा होनी चाहिए. वहीं, विपक्ष ने भी दो टूक कह दिया है कि पहले चुनाव सुधार पर चर्चा हो. वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर बाद में चर्चा हो. विपक्ष की मांग ये भी है कि संसदीय कार्य मंत्री दोनों सदनों में 2 बजे बयान दें.

(इनपुटः हिमांशु मिश्रा)

12:21 PM (2 दिन पहले)

Parliament Winter Session: विदेश मंत्री जयशंकर ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Posted by :- Bikesh Tiwari

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. विदेश मंत्री की पीएम मोदी से मुलाकात संसद भवन में हुई.

12:15 PM (2 दिन पहले)

Parliament Winter Session: लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पीठासीन पीसी मोहन ने कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी. 

Advertisement
12:10 PM (2 दिन पहले)

Parliament Winter Session: सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में जारी गतिरोध पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम विपक्ष के नेताओं से बात कर रहे हैं. सबकी बात हम सुनेंगे, आपकी बात भी सुनेंगे. हम चुनाव सुधार हो या कोई भी मुद्दा, पीछे नहीं हटेंगे. यह हंगामा और नारेबाजी ठीक नहीं है.

12:08 PM (2 दिन पहले)

Parliament Winter Session: लोकसभा की कार्यवाही शुरू, लिए जा रहे लिस्टेड बिजनेस

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. आसन पर पीसी मोहन आए हैं. हंगामे के बीच लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं.

12:04 PM (2 दिन पहले)

Parliament Winter Session Day 2: राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. सभापति सीपी राधाकृष्णन ने कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी है.

 

11:58 AM (2 दिन पहले)

Parliament Winter Session Day 2: स्पीकर ने बुलाई फ्लोर लीडर्स की बैठक

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एसआईआर को लेकर सदन में जारी गतिरोध दूर करने की कवायद शुरू कर दी है. स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने के बाद फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक की. स्पीकर की यह कवायद क्या रंग लाती है, क्या एसआईआर पर जारी गतिरोध टूटेगा?

11:55 AM (2 दिन पहले)

Parliament Winter Session: एसआईआर पर तुरंत चर्चा की डिमांड पर अड़ा विपक्ष

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष एसआईआर पर तुरंत चर्चा की डिमांड पर अड़ गया है. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एसआईआर पर तुरंत चर्चा की डिमांड करते हुए कहा कि यह अर्जेंट विषय है. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह कोई तरीका नहीं होता है. समस्या यही है कि यह कह रहे हैं कि टाइम बताओ. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पर कंसल्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

 

Advertisement
11:41 AM (2 दिन पहले)

आप चुनाव नहीं जीत पाते, यहां गुस्सा निकालते हो- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की डिमांड पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि कल संसदीय कार्य मंत्री ने कहा था कि हम जल्दी आएंगे. किरेन रिजिजू ने कहा कि कृपया टाइमलाइन कंडीशन मत लाइए. हम अलग-अलग विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं. जल्दी ही इस पर फैसला होगा. उन्होंने कहा कि समस्या तब है, जब आप टाइमलाइन कंडीशन लाते हैं. आप चुनाव नहीं जीत पाते हैं, जनता आपको स्वीकार नहीं करती है और उसका गुस्सा आप लोग यहां निकालते हो. यह ठीक नहीं है. अभी बताओ का तरीका नहीं होता है.

11:38 AM (2 दिन पहले)

'SIR अर्जेंट विषय, तत्काल शुरू हो चर्चा', खड़गे की डिमांड

Posted by :- Bikesh Tiwari

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने नियम 267 के तहत जो नोटिस दिया है, उसमें नोटिस देने वाले सदस्यों के नाम और नोटिस का सब्जेक्ट बताना चाहिए. ये परंपरा रही है. निचले सदन में भी यह परंपरा है. नोटिस देने वाले सदस्यों के नाम भी नहीं पढ़ते, सब्जेक्ट भी नहीं पढ़ते, यह अच्छा नहीं है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि आज आपका पहला कार्यदिवस है. आप बस नड्डा साहब की ओर देखते हैं. इधर भी देख लिया कीजिए. खड़गे की इस बात पर सभापति ने कहा कि हाउस ऑर्डर में रहे, तो सबको सुनें. जब हाउस ऑर्डर में ही नहीं है, तब कोई चेयरमैन कैसे किसी को सुन सकता है. इस पर खड़गे ने कहा कि हाउस ऑर्डर में लाना आपका काम है, सरकार का काम है. विपक्ष का नहीं. विपक्ष के नेता ने एसआईआर पर तत्काल चर्चा की डिमांड करते हुए कहा कि 12-13 लोगों की जान जा चुकी है. यह अर्जेंट मैटर है. इस पर तत्काल चर्चा शुरू होनी चाहिए.

11:30 AM (2 दिन पहले)

संसद परिसर में विपक्ष का प्रोटेस्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के चालू शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में प्रोटेस्ट किया. विपक्षी सदस्यों के इस प्रोटेस्ट में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए.

11:21 AM (2 दिन पहले)

राज्यसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में विपक्ष के सदस्य एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं. विपक्षी सदस्यों की जोरदार नारेबाजी के बीच उच्च सदन की कार्यवाही जारी है. विपक्षी सदस्य 'एसआईआर पर चर्चा हो' के नारे लगा रहे हैं.

11:20 AM (2 दिन पहले)

एसआईआर पर गतिरोध जारी, लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संसद को लेकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग सदस्य बाहर भी कर रहे हैं, देश देख रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र जो दुनिया का मार्गदर्शन करता है, हमारा आचरण भी संसद की मर्यादा के अनुरूप हो. स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

Advertisement
11:12 AM (2 दिन पहले)

सभापति ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव के किसी नोटिस को नहीं दी अनुमति

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने सदन में स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिलने की जानकारी दी और कहा कि इनमें से किसी भी नोटिस को अनुमति नहीं दी गई है. इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया.

11:10 AM (2 दिन पहले)

हंगामे और नारेबाजी के बीच कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा जारी है. लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. वहीं, राज्यसभा में भी विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए हैं. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही जारी है.