पेगासस जासूसी विवाद (Pegasus snoopgate case) और किसानों (farm laws) के मुद्दे को लेकर संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) लगातार बाधित होता रहा है और अब जारी सत्र के अंतिम हफ्ते से पहले राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी दलों के नेताओं की सोमवार को बैठक होने वाली है.
विपक्षी दलों के नेताओं की यह बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता के चैंबर (कमरा संख्या 43 संसद भवन) में सुबह 10 बजे होगी. इस सत्र को खत्म होने में महज 5 दिन रह गए हैं और यह कार्यवाही 13 अगस्त तक चलेगी.
इससे पहले पिछले हफ्ते भी संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा हफ्ता भी हंगामेदार रहा. सोमवार से शुक्रवार तक एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा, जब सदन शुरू होते ही हंगामा न हुआ हो. रोजाना शोरगुल होता रहा.
इसे भी क्लिक करें --- विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा से पारित हुआ रक्षा क्षेत्र से जुड़ा अहम बिल
विपक्ष की ओर से पेगासस जासूसी विवाद और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग की जाती रही, जबकि विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव नोटिस खारिज किए जाते रहे. शुक्रवार को भी दोनों सदनों में हंगामा हुआ. लेकिन हंगामे के बीच लोकसभा से दो बिल पारित किए गए. दोनों ही सदन की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
13 अगस्त तक चलेगा सत्र
केंद्र के तीन कृषि कानूनों, पेगासस जासूसी विवाद, COVID-19 प्रबंधन और कई अन्य मुद्दों पर विपक्ष द्वारा लगातार किए जा रहे हंगामे की वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही काफी बाधित रही. मॉनसून सत्र 19 जुलाई को शुरू हुआ और यह 13 अगस्त तक चलेगा.
इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को सुबह 10 बजे विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर की बैठक बुलाई गई थी. बैठक संसद भवन में राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में की गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद रहे थे.
हालांकि विरोध के बाद भी शुक्रवार को लोकसभा से The Taxation Laws (Amendment) Bill, 2021 पारित हो गया. ये बिल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया था और विपक्ष की नारेबाजी तथा हंगामे के बीच विधेयक पारित हो गया. इस बिल के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (संशोधन) विधेयक, 2021 को भी लोकसभा में पेश किया गया.
विधेयक पेश होने के कुछ ही मिनटों के अंदर पारित हो गया. दोनों बिलों के पारित होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही को आज सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया. दूसरी ओर राज्यसभा में भी पिछले हफ्ते जमकर हंगामा हुआ. उच्च सदन में कुछ बिल पास होने के अलावा ज्यादातर वक्त सदन स्थगित ही रहा.
स्नेहांशु शेखर