भारत में पाकिस्तानी नागरिक की हुई मौत, परिजनों को सौंपा गया शव

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार द्वारा सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के आदेश के बीच चेन्नई में इलाज करा रहे एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई. मरीज पिछले 70 दिनों से ईसीएमओ सपोर्ट पर था. मरीज को 12 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे इंटरस्टिशियल लंग डिजीज (फेफड़ों की गंभीर बीमारी) के बाद गंभीर रेस्पिरेटरी फेल्योर की समस्या हो गई थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश के बीच चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे 23 साल के पाकिस्तानी मरीज की रविवार शाम मौत हो गई. मरीज पिछले 70 दिनों से ईसीएमओ (एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनशन) सपोर्ट पर था. अस्पताल प्रशासन ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एमजीएम हेल्थकेयर अस्पताल ने अपने बयान में बताया कि मरीज को 12 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे इंटरस्टिशियल लंग डिजीज (फेफड़ों की गंभीर बीमारी) के बाद गंभीर रेस्पिरेटरी फेल्योर की समस्या हो गई थी. 

Advertisement

अस्पताल के अनुसार, चिकित्सा टीम ने मरीज को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए, लेकिन लंबे समय तक इलाज के बावजूद वह जिंदगी की जंग हार गया और 25 अप्रैल की शाम को उसका निधन हो गया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीज के देखभाल में लगे उसके रिश्तेदार को शव सौंप दिया गया है. इसके बाद शव को हवाई अड्डे भेजा गया, जहां से उसे पाकिस्तान भेज दिया गया है.

एमजीएम हेल्थकेयर ने अपने बयान में कहा, 'हमारे मेडिकल स्टाफ ने मरीज को बचाने के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ प्रयास किए. 70 दिन तक ईसीएमओ सपोर्ट पर रहने के बावजूद मरीज की हालत में सुधार नहीं हो सका. अस्पताल ने मरीज के परिवार की मदद कर शव को सम्मानपूर्वक उसके देश भेजने की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है.

Advertisement

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सराकर ने देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश जारी किया है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement