पहलगाम हमले पर बड़ा खुलासा... पाकिस्तानी आतंकियों को रेकी के लिए मिला लोकल सपोर्ट, बॉडीकैम पहनकर मचाई दहशत

आतंकियों ने स्थानीय कश्मीरी आतंकियों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के साथ मिलकर हमले से पहले इलाके की रेकी की थी. हमलावर ने हमले के लिए बैसारन को इसलिए चुना क्योंकि इस इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं थी. 

Advertisement
पहलगाम में हमले के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबल पहलगाम में हमले के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबल

मीर फरीद / जितेंद्र बहादुर सिंह

  • श्रीनगर,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हुई है जबकि घायलों की संख्या 17 बताई जा रही है. आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. इस बीच खबर है कि इस हमले को पाकिस्तानी और स्थानीय कश्मीरी आतंकियों ने मिलकर अंजाम दिया.

सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने स्थानीय कश्मीरी आतंकियों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के साथ मिलकर हमले से पहले इलाके की रेकी की थी. हमलावर ने हमले के लिए बैसरन को इसलिए चुना क्योंकि इस इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं थी. 

Advertisement

शुरुआती जांच से पता चला है कि आतंकियों ने बॉडीकैम पहने हुए थे. हमलावरों ने इस पूरे हमले की वीडियोग्राफी की. पता चला है कि तीन आतंकियों ने महिलाओं और पुरुषों को अलग-अलग कर दिया था. इसके बाद चुन-चुनकर लोगों को मारा गया. कुछ लोगों को दूर से गोली मारी गई जबकि बाकी को पास से गोली मारी गई. ज्यादा खून बहने से अधिकतर लोगों की मौत हुई. 

जांच में पता चला है कि आतंकियों ने जानबूझकर पहलगाम को हमले के लिए चुना. यहां सुरक्षाबलों की तैनाती नहीं है और हमले के बाद बचाव कार्य में समय लगेगा. आतंकियों ने छिपने के लिए घने जंगल में ठिकाने बना लिए थे. स्थानीय आतंकियों की मदद से आतंकियों ने शायद अब अपनी लोकेशन बदल ली है.

पुलिस इलाके में एक्टिव मोबाइल नंबर्स का पूरा ब्योरा जानने के लिए टेलीकॉम कंपनियों से संपर्क किया है. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों पर बड़े हमले के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. घने जंगलों और पहाड़ियों में आतंकियों को सर्च करने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है. Foliage Penetrating रडार के जरिए सर्च ऑपरेशन में मदद ली जा रही है. ये ऐसा रडार है, जिनके जरिए घने जंगलों में छिपे आतंकियों के मूवमेंट का बड़ी आसानी से पता लगाया जा सकता है.  

Advertisement

बता दें कि पहलगाम में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म होने का बाद एनआईए की टीम लोकेशन पर पहुंची है. वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है. पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया, जिसमें चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया गया.

इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर आज सुबह स्वदेश लौट आए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम अटैक को लेकर पीएम मोदी को ब्रीफिंग दी. इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को सऊदी से ही कश्मीर की स्थिति का आकलन किया था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पहलगाम जाएंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम हमले को लेकर अमित शाह से फोन पर बातचीत की. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है और आतंकियों की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement