'भगवान परशुराम ने 21 बार आतंकवाद को खत्म किया', अब BJP नेता रामबिलास शर्मा ने क्षत्रियों पर दिया विवादित बयान

रामबिलास शर्मा भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम के संबंध में भिवानी के PWD रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे, जहां उनका स्वागत माला पहनाकर किया गया. इस दौरान उन्होंने क्षत्रिय समुदाय को आतंकवादी करार दिया और कहा कि परशुराम ने पौराणिक कथाओं के अनुसार 21 बार क्षत्रियों का खात्मा किया था.

Advertisement
रामबिलास शर्मा (फोटो- Facebook) रामबिलास शर्मा (फोटो- Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा ने एक बयान दिया है, जिसपर विवाद पैदा हो गया. इससे पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने एक विवादित बयान दिया था, जिसका जबरदस्त विरोध हुआ लेकिन शर्मा ने उनके बयान को अपने बड़े भाई की तरह सहमति के तौर पर देखा और चुप्पी साध ली. अब रामबिलास शर्मा ने क्षत्रियों को 'आतंकवादी' बताया, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.

Advertisement

रामबिलास शर्मा ने भगवान परशुराम की महत्ता पर बात करते हुए कहा कि परशुराम ने पौराणिक कथाओं के अनुसार 21 बार क्षत्रियों का खात्मा किया था. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का फरसा आज के समय में परमाणु बम के समान शक्तिशाली माना जाता है. उनके इस बयान ने क्षत्रिय समुदाय में नाराजदी पैदा कर दी है.

यह भी पढ़ें: 'जिनका सिंदूर छीना गया, उनमें वीरांगना का भाव नहीं था', पहलगाम हमले पर BJP सांसद जांगड़ा का विवादित बयान

राहुल गांधी पर भी पूर्व मंत्री ने कसा तंज

रामबिलास शर्मा ने इनके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने राहुल गांधी को 'पप्पू' कहा और बोला कि सोनिया गांधी राहुल को ट्यूशन लगवाती हैं लेकिन राहुल हर बार फेल हो जाता है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की बदनामी करते हैं. शर्मा के इस बयान पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

30 मई को रोहतक में मनाई जाने वाली भगवान परशुराम जयंती के लिए रामबिलास शर्मा भिवानी के PWD रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया और जयंती में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव की तैयारी, जातिगत जनगणना का समर्थन और ऑपरेशन सिंदूर को सैल्यूट... दिल्ली में NDA की बैठक से निकले बड़े संदेश

रामचंद्र जांगड़ा ने दिया था विवादित बयान

यह विवाद तब बढ़ा जब राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम हमले के संदर्भ में कहा था कि उन महिलाओं में वीरांगना नहीं थी, जिन्होंने अपने पति को खोया. उनके इस बयान पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी. रामबिलास शर्मा के बयान ने एक बार फिर राजनीति में तीखी टिप्पणी और विवाद को जन्म दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement