मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग की तरफ से ये अलर्ट शुक्रवार के लिए जारी किया गया है. हालांकि, यहां 23 अगस्त तक रुक-रुककर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. ऐसी संभावना है कि बारिश की वजह से तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाएगा.
मौसम विभाग ने गुरुवार शाम तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे 70 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
इससे पहले बुधवार को न्यूनतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि महीने के आखिरी 10 दिन में अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक बारिश कम होने की भरपाई होने की उम्मीद है.
दिल्ली में अगस्त में आमतौर पर 247.7 मिलीमीटर बारिश होती है. मौसम विज्ञान विभाग ने इस महीने दिल्ली में सामान्य बारिश होने की संभावना जताई थी. दिल्ली में इस महीने में सामान्य 157.1 मिमी बारिश की तुलना में महज 63.2 मिमी बारिश दर्ज की गई क्योंकि दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के इसके आसपास के इलाके दूसरी बार 10 अगस्त को ‘मानसून क्रम टूटने’ के चरण में प्रवेश कर गए थे.
आईएमडी ने अब उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में मानसून के फिर से दस्तक देने के साथ 19 अगस्त से 23 अगस्त के बीच मध्यम तथा कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान लगाया है. बता दें कि आईएमडी ने इस महीने दिल्ली में सामान्य बारिश का अनुमान लगाया था.
aajtak.in