केरल: ओणम बम्पर लॉटरी का नतीजा घोषित, इस टिकट नंबर पर 25 करोड़ का इनाम मिला

टिकट कोझिकोड की एक एजेंसी द्वारा बेचा गया था और इसे वालयार, पलक्कड़ में खरीदा गया था. विजेता की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. थिरुवोनम बम्पर के लिए 25 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देश में किसी भी लॉटरी में सबसे बड़ा पुरस्कार है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • तिरुवनन्तपुरम,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

केरल राज्य लॉटरी विभाग द्वारा आयोजित ओणम बंपर लॉटरी के विजेता की घोषणा कर दी गई है. 25 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार टिकट संख्या TE 230662 ने जीता है. टिकट कोझिकोड की एक एजेंसी द्वारा बेचा गया था और इसे वालयार, पलक्कड़ में खरीदा गया था. विजेता की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. थिरुवोनम बम्पर के लिए 25 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देश में किसी भी लॉटरी में सबसे बड़ा पुरस्कार है.

Advertisement

वर्ष 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को लॉटरी की बिक्री पर रोक लगाने की इजाजत दी थी. इसमें लॉटरी बेचने के अधिकार को मौलिक अधिकार मानने से इनकार कर दिया गया. महाराष्ट्र, मिजोरम, केरल, नागालैंड और सिक्किम जैसे राज्यों में लॉटरी बेहद लोकप्रिय हैं.

भारत में लॉटरी की कानूनी स्थिति
देशभर में लॉटरी पर कोई पूर्ण प्रतिबंध नहीं है. लेकिन, केवल 13 राज्य ही लॉटरी की अनुमति देते हैं. ये हैं केरल, गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, नागालैंड और मिजोरम.

क्या प्रतिबंध प्रभावी है?
लॉटरी पर प्रतिबंध बहुत प्रभावी नहीं है क्योंकि वे ऑनलाइन संचालित होते हैं. बड़े साप्ताहिक पुरस्कारों की घोषणा अलग से की जाती है.

कई अवैध लॉटरी भी हैं, जो गुमनाम खिलाड़ियों द्वारा संचालित की जा रही हैं. ऑनलाइन चलने के कारण उनकी पहुंच व्यापक है.

Advertisement

क्या केरल राज्य लॉटरी वैध हैं? 
हां, केरल राज्य लॉटरी कानूनी है क्योंकि यह केरल सरकार के लॉटरी विभाग द्वारा संचालित होती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement