अमेरिका के इस कदम से तिलमिलाया उत्तर कोरिया, किया परमाणु हमले का पूर्वाभ्यास, समुद्र में दागी क्रूज मिसाइलें

अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के बीच उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर परमाणु हमले का पूर्वाभ्यास किया है. उत्तर कोरिया ने शनिवार तड़के पश्चिमी तट से समुद्र में कई क्रूज मिसाइलें दागीं.

Advertisement
उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

अमेरिका में दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास से तिलमिलाए उत्तर कोरिया ने शनिवार को 'सामरिक परमाणु हमले (Tactical nuclear attack)' का अभ्यास किया. इस अभ्यास में दो लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें शामिल थीं और तानाशाह किम जोंग उन ने जहाज निर्माण और युद्ध सामग्री कारखानों का निरीक्षण किया था. केसीएनए समाचार एजेंसी ने बताया शनिवार तड़के कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिमी तट से समुद्र की ओर कई क्रूज मिसाइलें दागीं.

Advertisement

समुद्र में दागीं मिसाइलें

दरअसल प्योंगयांग ने फिर से वाशिंगटन और सियोल के खिलाफ सैन्य प्रतिरोध बढ़ाने का संकल्प लिया है. डमी परमाणु हथियार ले जाने वाली दो क्रूज मिसाइलों को प्रायद्वीप के पश्चिमी सागर की ओर दागा गया और 150 मीटर की पूर्व निर्धारित ऊंचाई पर 1,500 किलोमीटर तक उड़ान भरी. आपको बता दें कि उत्तर कोरिया ने इस साल रिकार्ड संख्या में हथियारों के परीक्षण किए हैं. 

एक अलग बयान में कहा गया कि किम जोंग उन ने पुकजंग मशीन कॉम्प्लेक्स का दौरा किया, जहां मरीन इंजन और प्रमुख युद्ध सामग्री तैयार होती है. फैक्ट्री में प्योंगयांग की नौसैनिक ताकतों को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया जाएगा.

केसीएनए के बयान में कहा गया, डब्ल्यूपीके (वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया) की केंद्रीय समिति की भविष्य की पूर्ण बैठक कॉम्प्लेक्स के महत्वपूर्ण आधुनिकीकरण और जहाज निर्माण उद्योग के विकास की दिशा तय करेगी.

Advertisement

दक्षिण कोरिया और अमेरिकी युद्धाभ्यास का जवाब

ताजा मिसाइल परीक्षण दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संयुक्त वार्षिक ग्रीष्मकालीन अभ्यास, जिसे उल्ची फ्रीडम शील्ड के नाम से जाना जाता है, के 11 दिनों के बाद गुरुवार को समाप्त होने के ठीक बाद हुआ. उत्तर कोरिया लंबे समय से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास को युद्ध का पूर्वाभ्यास बताकर निंदा करता रहा है.

उत्तर कोरिया वाशिंगटन और सियोल के खिलाफ अपने सैन्य प्रतिरोध को बढ़ा रहा है. 21 अगस्त को केसीएनए के एक बयान में कहा गया कि किम जोंग उन ने हाल ही में पूर्वी तट पर तैनात नौसेना बेड़े की निगरानी के लिए दौरा किया था. एक युद्धपोत पर सामरिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया गया और इस बात पर जोर दिया गया कि जहाज युद्ध स्थितियों के लिए मारक शक्ति बनाए रखेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement