Newswrap: पढ़ें, गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

काबुल में तालिबान राज के बाद से दुनिया की निगाहें अफगानिस्तान के हालातों पर टिकी हुई हैं. इसी बीच पाकिस्तान सरकार में मंत्री शेख राशिद ने यह कबूल किया है कि पाकिस्तान तालिबान की सरंक्षक है. उधर, टोक्यो पैरा ओलंपिक में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने जीत के साथ आगाज किया है. इन खबरों समेत पढ़िए, बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबर.

Advertisement
newswrap newswrap

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

काबुल में तालिबान राज के बाद से दुनिया की निगाहें अफगानिस्तान के हालातों पर टिकी हुई हैं. इसी बीच पाकिस्तान सरकार में मंत्री शेख राशिद ने यह कबूल किया है कि पाकिस्तान तालिबान की सरंक्षक है. उधर, टोक्यो पैरा ओलंपिक में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने जीत के साथ आगाज किया है. इन खबरों समेत पढ़िए, बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबर.
 

Advertisement

J-K: सुपुर्द ए खाक किए गए सैयद अली शाह गिलानी, घाटी में एहतियातन बंद की गई इंटरनेट सेवा

जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani) का बुधवार रात निधन हो गया था. अब गुरुवार को सुबह 5 बजे ही उनको सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. मिली जानकारी में अंतिम संस्कार सुबह 5 बजे जम्मू कश्मीर के हैदरपोरा में हुआ. गिलानी का परिवार चाहता था कि उन्हें सुबह 10 बजे के करीब दफनाया जाए. वे रिश्तेदारों को अंतिम संस्कार में बुलाना चाहते थे लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी गई. 
 
Tokyo Paralympics: डीएम सुहास एल यथिराज का जीत से आगाज, ग्रुप मैच में जर्मनी के खिलाड़ी को हराया

टोक्यो पैरा ओलंपिक (Tokyo Paralympics) में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी (एसएल चार वर्ग) एवं गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज (Suhas Yathiraj) ने अच्छी शुरुआत की है. अपने पहले मैच में उन्होंने जीत हासिल की है. अब वह अगले ग्रुप मैच के लिए क्वॉलिफाई कर गए हैं.

Advertisement

इमरान के मंत्री का कबूलनामा- हम तालिबान के संरक्षक, हमारे पास ही शरण-शिक्षा ली

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) ने सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. इस बीच तालिबान को सबसे ज्यादा समर्थन पाकिस्तान से मिल रहा है. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) में मंत्री शेख राशिद ने एक बार फिर तालिबान का खुले तौर पर समर्थन किया और कहा कि हम (पाकिस्तान) तालिबानी नेताओं के संरक्षक हैं.

करनाल में किसानों का 'सिर फोड़ने' का आदेश देने वाले SDM का तबादला

पिछले हफ्ते हरियाणा के करनाल में किसानों का 'सिर फोड़ने' का आदेश देने वाले SDM का तबादला कर दिया गया है. एसडीएम आयुष सिन्हा का 'सिर फोड़ने' का आदेश देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था और किसान संगठनों समेत कई राजनीतिक दल भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

अफगानिस्तान पर PM मोदी और अमित शाह में 3 घंटे मंथन, क्या होगा भारत का रुख?

अफगानिस्तान में तालिबान राज की वापसी हो चुकी है. बुधवार को अफगानिस्तान के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. इस मसले पर करीब तीन घंटे मंथन चला, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण थी क्योंकि तालिबान को लेकर भारत अपना रुख साफ कर सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement