हाई कोर्ट की दो टूक- दिल्ली के अस्पतालों को ऑक्सीजन के साथ सुरक्षा भी दी जाए, पढ़ें सुनवाई के अपडेट
दिल्ली हाई कोर्ट में शनिवार को ऑक्सीजन की कमी को लेकर चार अस्पतालों की तरफ से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा, अगर अस्पताल में हिंसा भड़क गई तो क्या होगा? इसलिए अस्पतालों को उनकी मांग के मुताबिक पुलिस सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए. हालांकि, केंद्र ने हाईकोर्ट के इस फैसले का विरोध किया.
मरीजों के लिए ऑक्सीजन नहीं, दिल्ली के दो अस्पतालों में 1100 बेड्स की कटौती
राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन कमी के चलते दो बड़े अस्पतालों में बेड्स की संख्या कम कर दी गई. दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में 300 और जीटीबी अस्पताल में 800 बेड्स कम कर दिए गए. पहले राजीव गांधी अस्पताल में 650 और जीटीबी अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 1500 बेड्स की व्यवस्था थी.
कोरोना वैक्सीन, ऑक्सीजन के आयात पर अब नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी, हेल्थ सेस से भी छूट
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच शनिवार को केंद्र सरकार ने महामारी के दौरान काम आने वाली कई चीजों को कस्टम ड्यूटी से छूट दे दी है. इसमें कोरोना वैक्सीन, ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से जुड़े इक्विमेंट शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से जुड़े इक्विमेंट पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस को माफ करने का फैसला किया गया है.
कोरोना को मात देने के बाद सचिन तेंदुलकर का पहला वीडियो, फैन्स से की ये अपील
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज 48 साल के हो गए. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने एक वीडियो जारी किया. सचिन ने कहा, 'जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आपका आभार. इससे वास्तव में मेरा दिन बन गया.' तेंदुलकर ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने कोरोना को मात दी. उन्होंने कहा,' पिछला एक महीना मेरे लिए कठिन रहा. मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था और 21 दिनों तक मुझे आइसोलेट रहना पड़ा.'
गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल कोरोना संक्रमित, दो दिन से थे गृहमंत्री अमित शाह के साथ
आज गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वे दो दिन से देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ विभिन्न कार्यक्रम में नजर आए थे. पिछले दो दिन से गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में हैं. गृहमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ही संपर्क में थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नितिन पटेल यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हुए हैं
aajtak.in