देश में कोरोना वैक्सीन की सौ करोड़ डोज का जादुई आंकड़ा पार कर लिए जाने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. योगेंद्र यादव को संयुक्त किसान मोर्चा ने एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी इजाफा हुआ है. इसके अलावा स्कॉटलैंड की टीम टी-20 विश्वकप के सुपर 12 राउंड में पहुंच गई है.
1- थोड़ी देर में राष्ट्र के नाम PM मोदी का संबोधन, फेस्टिव सीजन में दे सकते हैं कोरोना सुरक्षा का मंत्र
कोरोना काल में पीएम मोदी का ये 10वां संबोधन है. इससे पहले कल ही भारत ने 100 करोड़ डोज कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य हासिल किया है. ऐसे अब सबकी निगाहें पीएम मोदी के संबोधन पर है. बता दें कि आने वाले समय में दिवाली और छठ जैसे त्योहार आने वाले हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में आगामी त्योहारों पर लोगों को कोरोना को लेकर आगाह कर सकते हैं.
2- योगेंद्र यादव पर संयुक्त किसान मोर्चा का एक्शन, एक महीने के लिए किया सस्पेंड
संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ा एक्शन लेते हुए योगेंद्र यादव को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. लंबे समय से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही थी. हाल ही में योगेंद्र यादव मृतक बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के परिवार से मिलने गए थे. उस मुलाकात के बाद से ही योगेंद्र का किसानों द्वारा विरोध हो रहा था.
3- बांग्लादेशः दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने वाला गिरफ्तार, परिजन बोले- वो मानसिक रूप से बीमार
बांग्लादेश के कोमिल्ला में दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने वाले संदिग्ध को गुरुवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. संदिग्ध आरोपी का नाम इकबाल हुसैन है और सीसीटीवी फुटेज में उसे पूजा पंडाल में कुरान रखते देखा गया था. कोमिल्ला के एसपी फारूक अहमद ने बताया कि कोक्स बाजार में दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने वाले इकबाल को गुरुवार रात 10 बजकर 10 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया.
4- पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी आग, जानें आपके शहर में कितना पहुंचा रेट
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज (22 अक्टूबर) शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़े हैं. आज जारी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.89 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 112.78 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया. वहीं, मुंबई में डीजल अब 103.63 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल का रेट 95.62 रुपये प्रति लीटर है.
5- स्कॉटलैंड ने सुपर-12 के लिए किया क्वालिफाई, अब भारत का करना होगा सामना
स्कॉटलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण लिए क्वालिफाई कर लिया है. गुरुवार को अपने तीसरे मुकाबले में स्कॉटिश टीम ने मेजबान टीम ओमान को आठ विकेट से मात दी. इस जीत के साथ स्टॉकलैंड ग्रुप-बी में टॉप पर रही. इससे पहले स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश और पापुआ न्यू गिनी को भी हराया था.
aajtak.in