Newswrap: पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें

लोक जनशक्ति पार्टी में जारी अंदरूनी लड़ाई अब कोर्ट तक पहुंच गई है. चिराग पासवान द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी. हाई कोर्ट की तरफ से उस याचिका को खारिज कर दिया गया जिसके बाद अब चिराग सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं. पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान (फाइल फोटो-PTI) लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी में रविवार दोपहर को एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. दोनों 15 अगस्त से पहले प्रदेश में धमाके करने की योजना बना रहे थे. लोक जनशक्ति पार्टी में जारी अंदरूनी लड़ाई अब कोर्ट तक पहुंच गई है. चिराग पासवान द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी. पद्म पुरस्कार को लेकर पीएम मोदी ने रविवार को ट्विटर पर लोगों से खास अपील की.

1. यूपी में 15 अगस्त से पहले धमाका करना चाहते थे आतंकी, पाकिस्तान से हो रहे थे हैंडल : ADG प्रशांत कुमार
 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी (Kakori) में रविवार दोपहर को एटीएस (UP ATS) ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. दोनों 15 अगस्त से पहले प्रदेश में धमाके करने की योजना बना रहे थे. यूपी एडीजी, (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यूपी एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े दो आतंकवादियों (मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन) को गिरफ्तार कर लिया. संदिग्ध आतंकियों के पास से विस्फोटक और असलहे बरामद किए गए हैं. दोनों आतंकियों के पाकिस्तान से भी कनेक्शन हैं. ये दोनों पाकिस्तान से हैंडल हो रहे थे.

2. पद्म पुरस्कारों के लिए PM मोदी ने मांगे नाम, असाधारण काम करने वालों को मिलेगा सम्मान
 
पद्म पुरस्कार (Padama Awards) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को ट्विटर (Twitter) पर लोगों से खास अपील की. पीएम मोदी ने लोगों से जमीनी स्तर पर समाज के लिए असाधारण काम कर रहे लोगों को पदम पुरस्कार के लिए नामित (Nominate) करने की अपील की है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''भारत में बहुत सारे प्रतिभाशाली लोग हैं जो जमीनी स्तर पर बहुत बेहतर कार्य कर रहे हैं. क्या आप ऐसे प्रेरणादायी लोगों को जानते हैं? आप ऐसे लोगों को पीप्लस पदमा के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं. 15 सितंबर तक नॉमिनेशन खुले हैं. padmaawards.gov.in.''

3. सेंसेक्स की टॉप-10 में से 6 कंपनियों को झटका, RIL-TCS को सबसे ज्यादा नुकसान
 

बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 92,147.28 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं. रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के अलावा बीते हफ्ते इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर HDFC बैंक, HDFC, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन बढ़ गया.

4. पाकिस्तान में 7 लड़कियों के सर्जन बनने पर भड़के कट्टरपंथी, बोले- इन्हें मां-बहन ही रहने दो सर्जन ना बनाओ
 
डॉक्टर जावेद इकबाल पाकिस्तान के जाने-माने सर्जन हैं. उन्होंने एक ट्वीट में सात महिला स्टूडेंट्स की फोटो के साथ ट्वीट किया कि वे इन सभी को अपनी यूनिट में सर्जरी में ट्रेंनिंग दे रहे हैं. उनके इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया कि वे महिलाओं को करप्ट (भ्रष्ट) कर रहे हैं.  डॉ. इकबाल ने अपनी 7 स्टूडेंट्स के साथ फोटो अपलोड करने के साथ लिखा था- “कौन कहता है कि सर्जरी लड़कियों के लिए नहीं है. ये सातों (सर्जन) हैं. मैं कृतज्ञ हूं कि मुझे इन्हें ट्रेंड करने का मौका मिला.”  

5. LJP फूट: HC से झटका लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे चिराग पासवान
 
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP Feud) में जारी अंदरूनी लड़ाई अब कोर्ट तक पहुंच गई है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी. याचिका के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) को सदन में पार्टी के नेता के तौर पर मान्यता देने के फैसले को चुनौती दी गई थी. लेकिन हाई कोर्ट की तरफ से उस याचिका को खारिज कर दिया गया जिसके बाद अब चिराग सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement