Newswrap: पढ़ें, बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अमेरिका दौरे के लिए रवाना होंगे. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी छोड़ने को लेकर टिप्पणी की है. महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में पुलिस की टीमें गुरु की मौत के मामले में आरोपी बने शिष्य आनंद गिरि से पूछताछ कर रही है. इन खबरों समेत पढ़िए, बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबर. 

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अमेरिका दौरे के लिए रवाना होंगे. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी छोड़ने को लेकर टिप्पणी की है. महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में पुलिस की टीमें गुरु की मौत के मामले में आरोपी बने शिष्य आनंद गिरि से पूछताछ कर रही है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कोविड-19 महामारी के बीच ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों की जांच के लिए दिल्ली सरकार द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति (HPC) के कामकाज को मंज़ूरी दे दी है. इन खबरों समेत पढ़िए, बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबर. 

Advertisement

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा आज से शुरू, जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अमेरिका दौरे के लिए रवाना होंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद होंगी.

बीजेपी छोड़ने पर बोले बाबुल सुप्रियो, 'मेसी बार्सिलोना नहीं छोड़ना चाहते थे, दुखी मन से चले गए'

पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ने के बारे में कहा कि मेसी बार्सिलोना को छोड़ना नहीं चाहते थे, उन्होंने दुखी मन से क्लब छोड़ा था
 

Mahant Narendra Giri Death: सुसाइड नोट, फोटो और साजिश...नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े सवालों के जवाब तलाशने में जुटी पुलिस

Advertisement

महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में पुलिस की टीमें गुरु की मौत के मामले में आरोपी बने शिष्य आनंद गिरि से पूछताछ कर रही है कि आखिर वह कौन सी तस्वीर या वीडियो था जिससे महंत नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल किया जा रहा था.
 

कोरोना: ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों की जांच करेगी HPC, दिल्ली HC ने दी मंजूरी

दिल्ली हाईकोर्ट ने कोविड-19 महामारी के बीच ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों की जांच के लिए दिल्ली सरकार द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति (HPC) के कामकाज को मंज़ूरी दे दी है. जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस जसमीत सिंह की पीठ ने समिति को अपनी मंज़ूरी देते हुए कहा कि अदालत को सौंपी गई भूमिकाओं के निर्वहन के लिए एचपीसी के कामकाज में कोई कठिनाई नहीं है.

IPL: पंजाब के हाथ से फिसली जीत... कप्तान KL राहुल हुए भावुक, कही ये बात
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के 32वें मुकाबले में काफी अच्छी स्थिति में होने के बावजूद पंजाब किंग्स (PBKS) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 रनों से हार झेलनी पड़ी. पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि इस हार को पचा पाना मुश्किल है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement