Newswrap: पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को तालिबान के बहाने केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर के लोगों से बातचीत शुरू करने की अपील की. पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती. (फाइल फोटो-PTI) जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को तालिबान के बहाने केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर के लोगों से बातचीत शुरू करने की अपील की. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को बच्चों के इस्तेमाल के लिए भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई. मंजूरी मिलने के एक दिन बाद जायडस ग्रुप के एमडी डॉ. शारविल पटेल ने शनिवार को ZyCOV-D की सप्लाई और दाम को लेकर कई अहम बातें बताईं. पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1. J-K: महबूबा मुफ्ती का तालिबान के बहाने केंद्र पर निशाना, बोलीं- हमारा इम्तेहान मत लो
 
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को तालिबान के बहाने केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर के लोगों से बातचीत शुरू करने की अपील की. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दोबारा दिया जाए. मुफ्ती ने कहा, तालिबान ने अमेरिका को भागने पर मजबूर किया. हमारे सब्र का इम्तेहान मत लो. जिस दिन सब्र का इम्तेहान टूटेगा, आप भी नहीं रहोगे. मिट जाओगे. महबूबा मुफ्ती ने कहा, अगर केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में शांति सुनिश्चित करना चाहती है. तो उसे आर्टिकल 370 बहाल करना होगा और बातचीत के जरिए कश्मीर के मुद्दों को हल करना होगा. 

2. कोरोना: ZyCOV-D की सप्लाई सितंबर से होगी शुरू, MD शारविल पटेल ने दी कई अहम जानकारियां
 
जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को बच्चों के इस्तेमाल के लिए भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई. मंजूरी मिलने के एक दिन बाद जायडस ग्रुप के एमडी डॉ. शारविल पटेल ने शनिवार को ZyCOV-D की सप्लाई और दाम को लेकर कई अहम बातें बताईं. उन्होंने कहा कि हम अभी छोटे स्तर पर वैक्सीन का उत्पादन कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि सितंबर के मध्य तक हम वैक्सीन की सप्लाई शुरू कर देंगे. अक्टूबर तक हमारी क्षमता एक महीने में एक करोड़ वैक्सीन बनाने की हो जाएगी.

3. Delhi Metro: रक्षाबंधन के लिए मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव, यहां देखें शेड्यूल
 
रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्‍ली मेट्रो ने ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किए हैं. इस दिन होने वाली ज्‍यादा यात्राओं को ध्‍यान में रखते हुए मेट्रो को सुबह जल्‍दी शुरू करने का निर्णय लिया गया है. दिल्‍ली मेट्रो ने ट्वीट कर यात्रियों को जानकारी दी है कि पिंक लाइन पर मेट्रो सुबह 6:30 बजे से चलना शुरू होगी जबकि मजेंटा लाइन पर सुबह 6 बजे से मेट्रो का संचालन होगा.

4. Railway Recruitment 2021: रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट पदों पर निकली भर्तियां, सीधे इंटरव्‍यू से होगा चयन
 
 रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है. कोंकण रेलवे में सीनियर टेक्निकल असिस्‍टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्‍टेंट के रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कॉन्‍ट्रैक्‍ट पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती डायरेक्‍ट इंटरव्‍यू के माध्‍यम से होगी. आवेदन, चयन और भर्ती की पूरी जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

5. IPL 2021: RCB से जुड़ा ये श्रीलंकाई लेग स्पिनर, हेड कोच पद से हटे कैटिच
 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा को अपनी टीम में शामिल किया है. हसारंगा ने भारतीय टीम के खिलाफ अपनी टीम को टी20 सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस तरह आरसीबी ने भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुनने के सिलसिले को कायम रखा.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement