केरल में बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं. सरकार ने रेस्क्यू के लिए सेना से मदद मांगी है. वहीं, भोपाल में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन की भीड़ में एक तेज रफ्तार कार घुस गई. दिवाली और छठ पूजा पर बिहार आने वालें लोगों का सरकार कोरोना टेस्ट कराएगी और वैक्सीन लगाई जाएगी. नवाब मलिक के आरोप पर फ्लेचर पटेल सामने आए हैं.
1- केरल में बाढ़ का कहर, 6 की मौत, 1 दर्जन से ज्यादा लापता; रेस्क्यू में जुटी सेना
केरल में बारिश का कहर जारी है. यहां साउथ और सेंट्रल केरल में लगातार हो रही बारिश से कई हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता हैं. उधर, राज्य सरकार ने बचाव कार्यों के लिए सेनाओं से मदद मांगी है.
2- छत्तीसगढ़ के बाद अब भोपाल में दुर्गा विसर्जन समारोह में दौड़ी कार, चपेट में आया बच्चा
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान कार से लोगों को कुचलने की घटना अभी पुरानी भी नहीं हुई थी कि अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी इसी तरह का हादसा हुआ है. भोपाल में दुर्गा विसर्जन समारोह में जुटे लोगों को एक कार ने कुचल दिया. इस हादसे में एक बच्चा घायल हो गया है. घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के समीप बजरिया तिराहे के करीब की है.
3- दिवाली-छठ पर बिहार आने वाले सभी लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, लगेगी वैक्सीन: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने आदेश दिया कि दिवाली और छठ पर बिहार आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, उनका वैक्सीनेशन कराया जाएगा.
4- दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम खुशनुमा, यूपी-पंजाब समेत इन राज्यों में IMD का अलर्ट
उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट ले रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में आज (रविवार) बारिश होने का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में आज सुबह ही हल्की से मध्यम बारिश हुई है. दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है.
5- नवाब मलिक ने NCB से जिस 'Fletcher Patel' और 'Lady Don' के बारे में पूछा, उनका खुद ही आया जवाब
फ्लेचर पटेल 84 आर्मर्ड रेजिमेंट के पूर्व नॉन-कमीशन अधिकारी हैं. वे वर्तमान में एक्स सर्विसमैन के लिए काम कर रहे हैं. वे सैनिक फेडरेशन के नाम से एक संस्था भी चलाते हैं. अब जब उन पर नवाब मालिक ने ये गंभीर आरोप लगाए तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे वानखेड़े परिवार को बचपन से जानते हैं. उन्होंने उल्टा सवाल खड़े कर दिए कि नवाब मलिक को एनसीबी के इंटरनल डॉक्यूमेंट कहां से मिल रहे हैं.
aajtak.in