Newswrap: पढ़ें, रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद सीएम पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं. आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद यह फैसला आ सकता है कि गुजरात की कमान किसे दी जाएगी. डीजल-पेट्रोल की कीमतों में सितंबर के महीने में थोड़ी राहत मिली है. इन खबरों समेत पढ़िए, रविवार सुबह की पांच बड़ी खबर.

Advertisement
विजय रुपाणी. (फाइल फोटो) विजय रुपाणी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद सीएम पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं. आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद यह फैसला आ सकता है कि गुजरात की कमान किसे दी जाएगी. डीजल-पेट्रोल की कीमतों में सितंबर के महीने में थोड़ी राहत मिली है. उधर, 9/11 आतंकी हमले की बरसी पर अल क़ायदा के आधिकारिक चैनल As-Sahab media ने टेलीग्राम चैनल पर अल जवाहिरी का 60 मिनट का वीडियो जारी किया है. इन खबरों समेत पढ़िए, रविवार सुबह की पांच बड़ी खबर.

Advertisement

विजय रुपाणी के बाद किसे मिलेगी गुजरात की कमान? BJP विधायक दल की बैठक आज, रेस में ये नाम

विजय रुपाणी की जगह किसी नए हाथ में गुजरात की सत्ता की कमान सौंपने के निर्णय के पीछे असली वजह क्या है ये बीजेपी आलाकमान ही जाने लेकिन इतना तय है कि पार्टी के लिए ऐसे चेहरे का चयन भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं जो पार्टी को चुनाव जिताकर लाए.

...तो क्या जिंदा है अल कायदा चीफ आयमान अल जवाहिरी? इंटरनेट पर जारी किया गया 60 मिनट का वीडियो

अल कायदा के आधिकारिक चैनल As-Sahab media ने 9/11 आतंकी हमले की बरसी पर टेलीग्राम चैनल पर अल जवाहिरी का 60 मिनट का वीडियो जारी किया है. ये वीडियो डॉक्यूमेंट्री स्टाइल में जारी किया गया है.

AMU के पूर्व छात्रसंघ नेता की मोहन भागवत को चिट्ठी, लिखा- मुसलमानों के लिए भी मदरसे बनवाएं

Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नेता नदीम अंसारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. इसमें अंसारी ने लिखा है कि आप जो बयान देते हैं वो स्वागत योग्य हैं, इसलिए मुसलमानों के लिए भी मदरसे, स्कूल और कॉलेज बनाने की कृपा करें.

कब माना जाएगा कि मौत कोरोना से ही हुई है और कब नहीं? सरकार ने SC में बताया

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट  में बता दिया है कि कोविड डेथ कब माना जाएगा? सरकार ने जानकारी दी है कि स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने कोविड डेथ सर्टिफिकेट को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दीं हैं.

राजस्थानः 5 लाख की रिश्वत लेते धरे गए दो अधिकारी, दो IAS अफसरों के फोन जब्त

राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की तीन टीम ने शनिवार को एक साथ जयपुर और जोधपुर में कार्रवाई की. एसीबी की टीम ने राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RSLDC) के दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो आईएएस अफसरों के फोन जब्त कर लिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement