NEWSWRAP: पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें 

सेलिब्रिटी ट्वीट मामले की जांच को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जांच में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और 12 इंफ्लुएंसर के नाम सामने आए है.उधर,  महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (File Photo) महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

सेलिब्रिटी ट्वीट मामले की जांच को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जांच में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और 12 इंफ्लुएंसर के नाम सामने आए है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हैं. देशभर में बसंत पंचमी के मौके पर लोग अलग-अलग जगहों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. पढ़ें मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

सेलिब्रिटी ट्वीट केस: महाराष्ट्र सरकार का दावा- जांच में BJP आईटी सेल प्रमुख का नाम आया सामने

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जांच में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और 12 इंफ्लुएंसर के नाम सामने आए है. कोरोना से उबरने के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पहली बार मीडिया से बात कर रहे थे.

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 5 घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टेम्पो, ट्रेलर, कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं.

यूपी के आजमगढ़ में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, घर के सामने हुआ हमला

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार की शाम एक 60 वर्षीय बीएसपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बसपा नेता कलामुद्दीन को गोली मारने के बाद बाइक सवार अपराधी हवा में असलहा लहराते फरार हो गए.

Advertisement

बसंत पंचमी: राष्ट्रपति कोविंद और अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

देश में 16 फरवरी यानी आज बसंत पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी के दिन से ही वसंत ऋतु की शुरुआत होती है. इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत तमाम हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

चमोली हादसा: अब तक 57 शव बरामद, ग्लेशियरों पर निगरानी के लिए बनेगा अलग विभाग

उत्तराखंड के चमोली के तपोवन में हुए हादसे के बाद अब तक 57 शव बरामद किए जा चुके है, जबकि 150 से ज्यादा लोग अब भी लापता है. बरामद शवों में 30 शवों की पहचान भी की जा चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement