NewsWrap: पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 6 बजे तक 53 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

Advertisement
बिहार में पहले चरण के लिए हुई वोटिंग बिहार में पहले चरण के लिए हुई वोटिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

कोरोना काल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 6 बजे तक 53 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. वहीं, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नरेंद्र मोदी के सीएम से पीएम बनने के सफर को दर्शाती वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है.  

1- Bihar Election: 6 बजे तक 53% से ज्यादा वोटिंग, चुनाव आयोग बोला- सुरक्षित मतदान कराना चुनौती

बिहार विधानसभा चुनाव के महासंग्राम की पहली परीक्षा जारी है. पहले चरण में कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. कुछ जगह शुरुआत में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में दिक्कत की खबर आई. लेकिन बाद में फिर वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी. शाम 6 बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हो चुका है. राजधानी पटना में अब तक 52.52 फीसदी मतदान हुआ है.

Advertisement

2- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. उन्होंने बुधवार शाम में ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, 'यह कभी-कभी ही होता है जब मुझे कुछ ऐलान करते वक्त शब्द खोजने हों. इसलिए मैं इसे साधारण रखती हूं. मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं और जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे विनती है कि अपना टेस्ट जरूर कराएं.'

3- नरेंद्र मोदी पर बनी वेबसीरीज में दिखेगा सीएम से पीएम बनने तक का सफर, ट्रेलर रिलीज

पीएम मोदी पर बनी फिल्म में विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में नजर आए थे. हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी पर फिल्मी प्रोजेक्ट्स लगातार बन रहे हैं. हाल ही में एक ऐसी ही वेबसीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें महेश ठाकुर पीएम मोदी की भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement

4- DU के वाइस चांसलर योगेश त्यागी निलंबित, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही राष्ट्रपति ने डीयू में प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर योगेश त्यागी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रशासनिक स्तर पर अनियमितता के मामले में राष्ट्रपति से योगेश त्यागी के खिलाफ जांच की अनुमति मांगी थी.

5- महाराष्ट्र के गवर्नर की कॉफी टेबल बुक, पवार ने चिट्ठी लिखकर जमकर कसे तंज

शरद पवार अपनी चिट्ठी में लिखते हैं कि कैसे राज्यपाल ने सुबह की शपथ ग्रहण की तस्वीरें लगाने से परहेज किया. पवार यहां पर उन तस्वीरों का जिक्र कर रहे हैं जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता संघर्ष चल रहा था और शिवसेना से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement