पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और जीएसटी के मुद्दे पर व्यापारी संगठनों, ट्रांसपोर्टर्स ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं, पाकिस्तान को एफएटीएफ से फिर झटका लगा है. एफएटीएफ ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है. भारत की ओर से कोरोना वैक्सीन की करीब 362 लाख डोज की सप्लाई की गई है. मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसके अलावा अहमदाबाद टेस्ट में 11 विकेट झटक अक्षर पटेल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
1- आज भारत बंद है! GST-पेट्रोल की कीमतों पर व्यापारियों-ट्रांसपोर्टर्स का हल्ला बोल
जीएसटी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों समेत कई मुद्दों पर आज भारत बंद बुलाया गया है. देश के कई व्यापारी संगठन, ट्रांसपोर्टर्स ने इस बंद का ऐलान किया है. इस दौरान बाजारों, ट्रांसपोर्ट को बंद रखा जाएगा. ये बंद शुक्रवार सुबह 6 बजे से रात आठ बजे तक रहेगा. ऐसे में इसका देशभर में कैसा असर दिखता है, इसपर सबकी नजरें हैं.
2- पाकिस्तान को FATF से फिर लगा झटका, ग्रे लिस्ट में रहेगा बरकरार
पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट में बना रहेगा. पाक की ओर से आतंकियों और आतंकी संगठनों को लगातार पनाह दिए जाने की खबरों के बीच यह फैसला तब लिया गया जब एफएटीएफ के एक्शन प्लान के सभी 27 मापदंडों में से 3 को पूरा करने में पाक नाकाम रहा. एफएटीएफ की बैठक में गुरुवार को फैसला लिया गया कि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में ही रखा जाएगा.
3- भारत ने अब तक की 361.94 लाख कोरोना वैक्सीन की सप्लाई, पहल का WHO भी हुआ कायल
कोरोना काल में भारत कई देशों के लिए संकटमोचक बनकर उभरा है. इन देशों को भारत अब तक जरूरी सामानों से लेकर कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति कर रहा है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने विभिन्न देशों को 361.94 लाख कोरोना वैक्सीन प्रदान की है, जिसमें से 67.5 लाख खुराक अनुदान सहायता के रूप में और 294.44 लाख की आपूर्ति की गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति आने वाले हफ्तों और महीनों में चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के लिए घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखा जाए
4- संदिग्ध कार केस: मुकेश अंबानी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ी, खंगाली जा रही है CCTV फुटेज
मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी के मामले में मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच के साथ-साथ एंटी टेररिज्म स्क्वायड भी कर रही है. क्राइम ब्रांच के द्वारा आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, ताकि गाड़ी कहां से आई और किस तरह खड़ी की गई उसकी जानकारी टटोली जा सके. जिलेटिन मिलने का मामला गंभीर है, यही कारण है कि आतंकी एंगल को भी खंगाला जा रहा है.
5- अहमदाबाद में अक्षर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ा
अक्षर पटेल ने पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट झटके और दूसरी पारी में उन्होंने 32 रन देकर पांच विकेट चटकाए. अक्षर पटेल से पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के नाम था. इसके अलावा अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में पांच विकेट झटकने वाले महज तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे पहले लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन, रविचंद्रन अश्विन ने भी ये कारनामा किया है.
aajtak.in