Bharat Bandh Live Updates व्यापारियों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का दिल्ली में असर नहीं दिखा है. दिल्ली की कई बड़ी मार्केट शुक्रवार सुबह भी सामान्य तरीके से खुली, ऐसे में राजधानी के कई इलाकों में इस भारत बंद का असर नहीं दिखा. दिल्ली की खान मार्केट, लाजपत नगर, करोल बाग, चांदनी चौक समेत अन्य कई मार्केट्स ने इस बंद का विरोध किया और नहीं शामिल होने का फैसला लिया.
इसे पढ़ें: भारत बंद: GST पर क्यों है विवाद, जानें- क्या हैं दुकानदारों और ट्रांसपोर्टर्स की मांगें
Confederation of All India Traders has called for a nationwide strike today in protest against rise in fuel prices & new e-way bill & GST.
— ANI (@ANI) February 26, 2021
Lastest visuals from Bhubaneswar, Odisha. pic.twitter.com/BahRGdRVTR
ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सुबह 6 से रात 8 बजे तक सभी ट्रांसपोर्ट बंद रखने की अपील की गई है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर एसोसिएशन ने बंद का ऐलान किया है.
वहीं, देशभर के करीब 40 हजार व्यापारी संगठनों ने शुक्रवार को बंद बुलाया है. ये विरोध पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों, GST, ई-वे बिल समेत अन्य मसलों पर है. इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े बाजार बंद रहेंगे.