News wrap: पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

टोक्यो ओलंपिक का आज 7वां दिन है. भारत के लिए आज का दिन शानदार रहा है. भारत को आज तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में जीत मिली है. तीरंदाज अतनु दास पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना लिए हैं.

Advertisement
ओलंपिक में भारत के लिए अच्छा दिन. (फोटो- पीटीआई) ओलंपिक में भारत के लिए अच्छा दिन. (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

टोक्यो ओलंपिक का आज 7वां दिन है. भारत के लिए आज का दिन शानदार रहा है. भारत को आज तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में जीत मिली है. तीरंदाज अतनु दास पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना लिए हैं.

भारत के लिए धमाकेदार दिन, बॉक्सर सतीश मेडल से एक जीत दूर, तीरंदाजी में भी कमाल
 

भारत के लिए आज का दिन बेहतरीन रहा है. बॉक्सिंग में भी जीत मिली है. बॉक्सर सतीश कुमार ने 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को मात दे दी है. उन्होंने 4-1 से ये मुकाबला अपने नाम किया. सतीश ने पहला राउंड 5-0, दूसरा और तीसरा 4-1 से जीता. 

Advertisement

सिंधु जोरदार फॉर्म में, डेनमार्क की मिया को हरा पहुंचीं क्वार्टर फाइनल में 

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. गुरुवार को खेले गए रांउड-16 के मुकाबले में उन्होंने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से मात दी.

पवार की 'घड़ी' हो या लालू की 'लालटेन', यूपी में 'हाथ' नहीं, अखिलेश का साथ पसंद है!

महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने एक साथ आकर बीजेपी को सत्ता में आने से रोक दिया था, लेकिन उत्तर प्रदेश में इस तिकड़ी के दो अहम सदस्य भी साथ नहीं आ पा रहे हैं. यूपी में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गठजोड़ बनाए जाने लगे हैं.

बादल फटने और बाढ़ से पहाड़ी राज्यों में 22 मौतें, उत्तर भारत के लिए अलर्ट जारी 

Advertisement

जम्मू कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ी इलाके इस वक्त कुदरत के कहर से कांप रहे हैं. बुधवार को देश के कुछ हिस्सों में अचानक आई बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं ने 22 लोगों की जान ले ली.

भारत से पहली बार लंदन निर्यात हुई सबसे तीखी मिर्च, PM मोदी ने कही ये बात 
 

नगालैंड की 'किंग चिली' या भूत जोलकिया कही जाने वाली मिर्च पहली बार लंदन को निर्यात की गई है. इसकी पहली खेप लंदन पहुंच चुकी है. यह दुनिया की सबसे तीखी मिर्च मानी जाती है. वाण‍िज्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement